FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल में फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना (Argentina) ने 4-2 से हार का सामना करना पड़ा। किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) का हैट्रिक गोल करने के बाद भी टीम को हार गई। फाइनल हारने के बाद फ्रांस के खिलाड़ी निराश दिखें। जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ड्रेंसिग रूम पहुंच कर खिलाड़ियों से बात की और कहा आप मुझसे कहीं ज्यादा अच्छा काम करेंगे। वहीं अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel messi) की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा- मुझे टीम पर गर्व है (France President said- I am proud of the team)
फ्रांस के राष्ट्रपति ने ड्रेसिंग रूम में सभी से बात की और खासकर एम्बाप्पे की तारीफ की, मैक्रों ने कहा, “हम फर्स्ट हाफ के आखिर में बहुत दूर थे। इस तरह की वापसी पहले भी हो चुकी है, लेकिन फुटबॉल के इतिहास में ऐसा बहुत कम होता है। हमने आश्चर्यजनक रूप से वापसी की’। राष्ट्रपति ने अपनी बातचीत में कहा, हमें आप पर गर्व है।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने आगे कहा, ”आपके पास जीतने के लिए दिल, भूख, इच्छा और प्रतिभा थी। बस इसके लिए मैं आपसे मिलने आना चाहता था और धन्यवाद कहना चाहता था। आपने फ्रांसीसी महिलाओं और पुरुषों को सपने दिखाए हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता थी। आप सभी लोग मुझसे अच्छा करेंगे चाहे जो कुछ भी करे। इसलिए धन्यवाद।”
लियोनेल मेसी की पत्नी ने दिल छूने वाला पोस्ट लिखा
लियोनल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला है। एंटोनेला ने कहा, “वर्ल्ड चैंपियन…क्योंकि मुझे नहीं पता और किस शब्द से शुरुआत की जाए। हम सबको आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। जीवन में कभी भी हार ना मानने जैसी चीजें सिखाने के लिए आपका शुक्रिया। हमने अंत तक लड़ाई लड़ी और फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गए। हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या-क्या झेला है और आप क्या हासिल करना चाहते थे। अब चलो अपने देश अर्जेंटीना चले।”
साल 2014 में अर्जेंटीना को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय मेसी भी टीम का हिस्सा थे। जबकि उस समय मेसी एंटोनेला के साथ रिलेशनशिप में थी। एंटोनेला ने मेसी के कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये बात लिखी।