FIFA World Cup 2022, Morocco vs Portugal: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बिना किसी संदेह के पेशेवर फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अगर कोई एक शानदार उपलब्धि है जो वह अपने शानदार करियर में हासिल नहीं कर पाएंगे तो वह है एक विश्व कप विजेता खिलाड़ी (World Cup Winner Footballer) बनने की। फीफा विश्व कप 2022 संभवतः रोनाल्डो (Ronaldo) के लिए आखिरी वर्ल्ड कप था, लेकिन 37 साल के रोनाल्डो को टूर्नामेंट से पुर्तगाल (Potugal) के बाहर होने के बाद खाली हाथ लौटना होगा।
रोनाल्डो और पुर्तगाल को फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में शनिवार 10 दिसंबर 2022 की देर रात मोरक्को (Morocco) से 0-1 से हार (Defeat) का सामना करना पड़ा। 42वें मिनट में यूसुफ एन-नेसरी का ऊंचा हेडर दोनों पक्षों के बीच एकमात्र अंतर बना, क्योंकि रोनाल्डो (Ronaldo) दूसरे हॉफ में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। रोनाल्डो ने मोरक्को के खिलाफ मैच में भी बेंच (Bench) से शुरुआत की थी।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की खेल में एंट्री दूसरे हॉफ (Second Half) में हुई। विश्व कप जीतने का सपना टूटने की निराशा तब जाहिर हुई जब रोनाल्डो को आंसुओं में देखा गया। मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद और फिर चेंजिंग रूम लौटते समय रोनाल्डो रो रहे (Ronaldo Crying) थे। कल नेमार (Neymar) थे और अब रोनाल्डो। कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान पीढ़ी के दो महानतम फुटबॉलर्स (Footballers) के लिए दो दिल तोड़ देने वाले मैच रहे।
मोरक्को के खिलाफ मैच के बाद रोनाल्डो अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाए और रोने लगे; देखें Video
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर हुए विवादों के लिए याद किया जाएगा फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Will Be Remembered For Cristiano Ronaldo’s Related Controversies)
पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय (International) फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल 118 गोल करने का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नाम है। हालांकि, रोनाल्डो इस विश्व कप में केवल एक बार ही गोल (घाना के खिलाफ मैच में) कर पाए। हालांकि, पुर्तगाल के लिए यह टूर्नामेंट मैदान और मैदान के बाहर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर हुए विवादों के लिए ज्यादा याद किया जाएगा।
अधिकांश टीमें (Teams) जहां विश्व कप खिताब (World Cup Title) जीतने पर ध्यान केंद्रित करती हैं, पुर्तगाल के प्रशंसकों (Fans) के लिए यह इस बारे में था कि रोनाल्डो और टीम के बीच सब कुछ ठीक (All Is Well) है या नहीं? सबसे पहले, ऐसी खबरें आईं थीं कि रोनाल्डो ने पुर्तगाल छोड़ने की धमकी दी थी, जिसे बाद में पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने खारिज कर दिया था।
फिर, एक और रिपोर्ट सामने आई जिसमें दावा किया गया कि रोनाल्डो ने सब्सिट्यूट्स के साथ ट्रेनिंग (Training) में हिस्सा नहीं लिया। इसके बजाय स्टार्टर्स के साथ जिम सेशन में जाना चुना। रोनाल्डो और पुर्तगाल के बीच जो कुछ भी चल रहा था उसे लेकर एक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी हुए। इसे लेकर फैंस परेशान थे।
स्विट्जरलैंड के खिलाफ पुर्तगाल के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रोनाल्डो को बेंच (Bench) पर बैठाने का फैसला चौंकाने वाला रहा। लेकिन 6-1 की जीत के बाद पुर्तगाल के कोच को अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं था। क्वार्टर फाइनल मैच में भी रोनाल्डो को शुरुआती एकादश से बाहर कर दिया गया था। रोनाल्डो भले ही दूसरे हॉफ में मैदान पर लौटे, लेकिन मुश्किल से ही कोई प्रभाव छोड़ पाए।
मोरक्को ने रचा इतिहास, फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना (Morocco Created History, Became 1st African and Arab Country To Reach FIFA World Cup Semi-finals)
यूसुफ एन नेसरी के हेडर से दागे गोल की बदौलत अंतिम लम्हों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना। मोरक्को की टीम को दूसरे हॉफ के इंजरी टाइम के लगभग अंतिम 6 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की पुर्तगाल की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा। मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था। मोरक्को कतर में अंतिम आठ में पहुंचने वाली यूरोप या दक्षिण अमेरिका से बाहर की एकमात्र टीम है।
फीफा विश्व कप 2022 में मोरक्को ने अब तक सिर्फ एक गोल गंवाया (Morocco Has Conceded Only One Goal In FIFA World Cup 2022 So Far)
मोरक्को फुटबॉल के महाकुंभ के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश है। इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में अंतिम आठ में बनाई लेकिन तीनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी। टीम ने अब तक के अपने अभियान में सिर्फ एक गोल गंवाया है। वह भी कनाडा के खिलाफ आत्मघाती गोल।