FIFA World Cup 2022: साल 2014 में ब्राजील में या 2018 में रूस में हुए फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) में हजारों अंग्रेज प्रशंसकों (England Football Team Fans) से दूर मंगलवार 15 नवंबर 2022 को कतर में इंग्लैंड के फुटबॉलर्स के होटल पहुंचने पर सैकड़ों भारतीय प्रवासियों ने उनका स्वागत ‘इट्स कमिंग होम’ कहकर किया।
इस बीच, सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने टूर्नामेंट को लेकर हाइप क्रिएट करने के लिए कुछ स्थानीय लोगों को भुगतान किया जा रहा है। हालांकि, प्रशंसकों ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।
प्रशंसकों (Fans) ने ‘गार्जियन’ को बताया कि यह उस तरह का कुछ भी नहीं था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपनी जर्सी (Jersey) खुद ही बनाई है। मैच (Football Match) देखने के लिए खुद के पैसे से टिकट खरीदे हैं। बता दें कि फीफा विश्व कप (Fifa World Cup 2022) का 22वां संस्करण 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में खेला जाना है। फुटबॉल के इस महाकुंभ में 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
29 साल के मैकेनिकल इंजीनियर साजिद ने वेबसाइट को बताया, ‘मुझे उन्हें और अन्य लोगों को चीयरलीडर्स (Cheerleaders) बनने के लिए नकद राशि मिलने की बात पूरी तरह से फर्जी खबर है। हममें से किसी को भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। हम इंग्लैंड के कट्टर प्रशंसक हैं।’
साजिद ने कहा, ‘मेरा पसंदीदा खिलाड़ी बेकहम था, लेकिन अब यह (बुकायो) साका है। अगर कोई हमें इंग्लैंड का समर्थन करने के लिए भुगतान करने की पेशकश करता है तो हम उसे ठुकरा देंगे। हम सच्चे समर्थक हैं। हम में से कई बेकहम और माइकल ओवेन को देखते हुए बड़े हुए हैं। हमारा प्यार इस टीम के लिए है।’
इंग्लैंड (England) की टीम कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में एक पांच सितारा सौक अल वकरा (Souq Al Wakra) में ठहरी है। खिलाड़ी जब होटल (Hotel) पहुंचे तब प्रशंसकों (Fans) ने ड्रम और तुरही बजाकर उनका स्वागत किया। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए प्रशंसक पुलिस (Police) बैरियर से भी टकरा गए।
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान हैरी केन (Harry Kane) और मैनेजर गैरेथ साउथगेट (Gareth Southgate) के लिए तालियां बज रही थीं, खासकर तब जब गैरेथ ने हाथ हिलाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशंसक इंग्लैंड! इंग्लैंड! का नारा लगा रहे थे। वे यह भी कह रहे थे कि असाधारण साउथगेट हमारे सुपर कोच हैं! स्टर्लिंग हमारा सुपर स्टार है! पिकफोर्ड हमारा सुपर कीपर है।
Watch Video: इंग्लैंड के फुटबॉलर्स का स्वागत करते फैंस
इंग्लैंड के कप्तान केन हैरीकेन ने जोर देकर कहा, ‘सभी खिलाड़ी फिट (Fit) हैं। हम सभी सोमवार को ईरान (Iran) के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए तैयार हैं। यह बड़े पैमाने पर होने जा रहा है। मुझे याद है रूस (Russia) में बहुत जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद घर लौटने पर हमने सभी वीडियो देखे।’
हैरी केन (Harry Kane) ने कहा, ‘इससे बहुत फर्क पड़ता है, यह हमें सफल होने के लिए प्रेरित करता है। हम प्रशंसकों (Fans) को गर्व कराना और खुश करना चाहते हैं। बेशक, स्टेडियम (Stadium) में कुछ होंगे- हमें हमेशा बहुत समर्थन मिलता है- लेकिन ज्यादातर घर पर होंगे और हम सिर्फ उन्हें गौरवान्वित करना चाहते हैं।’