Argentina and Neatherlands in Quarter Final: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने फीफा विश्व कप के नॉकआउट स्टेज (FIFA World Cup 2022 Knockout Stage) में पहला गोल करके 1000वें मैच को खास बनाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से हराकर अर्जेंटीना (Argentina) की टीम ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं नीदरलैंड (Netherlands) फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के राउंड 16 मुकाबले में अमेरिका (America) को 3-1 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
डिएगो माराडोना से आगे निकले लियोनेल मेसी (Diego Maradona surpasses Lionel Messi)
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 34वें मिनट में गोल किया और दिग्गज डिएगो माराडोना (Diego Maradona) से आगे निकल गए। वह वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अर्जेंटिना (Argentina) के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। 10 गोल के साथ नबंर-1 पर गेब्रियल बतिस्तुता (Gabriel Batistuta) हैं। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 9 और डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के नाम 8 गोल है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपने करियर में अबतक 789 गोल कर लिए हैं।
अमेरिका को हराकर क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड (Netherlands beat America in quarterfinals)
डेंजेल डमफ्राइज (Denzel Dumfries) के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को नीदरलैंड (Netherlands) खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium) में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के राउंड 16 मुकाबले में अमेरिका (America) को 3-1 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला (Argentina in the quarterfinals)
नीदरलैंड (Netherlands) के लिये मेंफिस डीपे (Memphis Deep) ने 10वें मिनट, डाले ब्लाइंड (Dale Blind) (45+1वें मिनट) और डेंजेल डमफ्राइज (Denzel Dumfries) ने 81वें मिनट में गोल किए। डेंजेल डमफ्राइज (Denzel Dumfries) ने दोनों गोल करने में भी मदद की। ग्रुप ए में दो जीत और एक ड्रा से शीर्ष पर रही नीदरलैंड (Netherlands) को इस मुकाबले में प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उसने इसके अनुरूप प्रदर्शन किया। अब शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में उसका सामना अर्जेंटीना (Argentina) से होगा।