FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: कतर के अल – बेत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत हो गई। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया। हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) ने भी समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कतर फुटबॉल से जुड़ी कहानी सुनाई। वहीं बीटीएस बैंड (BTS Band) की धुन पर लोग थिरकते दिखे।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान कतर की पारंपरिक तलवार डांस (sword dance) अल-अर्धा आकर्षण का केंद्र रहा। इस डांस के दौरान बैकग्राउंड में प्लीज डोंट टेक मी होम (‘Please Don’t Take Me Home) और ओले-ओले-ओले (Ole Ole Ole) म्यूजिक बैकग्राउंड में बच रहा था। के-पॉप बॉय बैंड बीटीएस के जुंगकुक ने कतर के गायक फहद अल-कुबैसी के साथ शानदार परफॉर्मेंस दिया।
फीफा ने हासिल किया रिकॉर्ड राजस्व
फीफा ने रविवार को बताया कि उसने कतर में विश्व कप 2022 तक चार साल के व्यावसायिक करार से रिकॉर्ड सात अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल किया। फीफा ने अपने 200 से अधिक सदस्य देशों के अधिकारियों के समक्ष आय का खुलासा किया। रूस में 2018 में हुए विश्व कप से जुड़े चार साल के चक्र में हुई राजस्व कमाई से यह एक अरब डॉलर अधिक है।
व्यावसायिक अनुबंधों से हुई अतिरिक्त कमाई
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विश्व कप के मेजबान देश के साथ हुए व्यावसायिक अनुबंधों से यह अतिरिक्त कमाई हुई है। कतर एनर्जी शीर्ष स्तर के प्रायोजक के रूप में जुड़ा है और तीसरे टीयर के प्रायोजकों में कतर का बैंक क्यूएनबी और टेलीकॉम कंपनी ओरेडू शामिल है। फीफा के साथ इस साल दूसरे टीयर का प्रायोजक वित्तीय कंपनी क्रिप्टो.कॉम भी जुड़ी।