FIFA World Cup 2022: कतर में जारी फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में उलटफेर का दौर जारी है। ग्रुप-जी में पांच बार के विजेता ब्राजील (Brazil) को 1-0 चौंकाने के बाद भी कैमरून (Cameroon) नॉकआउट में नहीं पहुंच पाया। मुकाबला काफी कड़ा रहा और कैमरून ने इंजरी टाइम में गोल किया। स्विट्जरलैंड (Switzerland) की टीम सर्बिया (Serbia) को 3-2 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई।

वहीं दक्षिण कोरिया (South Korea) ने पुर्तगाल (Portugal) को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दक्षिण कोरिया (South Korea) ने ग्रुप एच में 2-1 से जीत दर्ज करके अंतिम 16 में जगह बनाई। इससे उरुग्वे (Uruguay) की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई। उरूग्वे (Uruguay) ने ग्रुप एच के एक अन्य मैच में घाना को 2-0 से हराया, लेकिन इसके बाद उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा। स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज (Luis Suarez) मैदान पर ही रो पड़े।

दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को नहीं लगाने दिया हैट्रिक (South Korea did not allow Portugal to score a hattrick)

ह्वांग ही चान (Hwang Hee Chan) के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से दक्षिण कोरिया (South Korea) ने शुक्रवार को यहां पुर्तगाल (Portugal) को 2-1 से हराकर ग्रुप एच से विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाई। ही चान (Hwang Hee Chan) ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में यह महत्वपूर्ण गोल किया। पुर्तगाल (Portugal) अपने पहले दोनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में जगह बना चुका था लेकिन कोरिया ने उसकी जीत की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी। इससे उरूग्वे (Uruguay) की उम्मीदें समाप्त हो गईं।

स्विट्जरलैंड ने तीसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाई (Switzerland reached in last 16 for the third time)

स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर (Switzerland beats Serbia) विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप जी के इस मैच में रेमो फ्रेयुलर (48वें मिनट) ने मध्यांतर के तुरंत बाद विजयी गोल दागा। इस जीत से स्विट्जरलैंड ग्रुप में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रहा। वह अंतिम 16 में मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में पुर्तगाल का सामना करेगा।

दक्षिण अमेरिकी टीम शीर्ष पर रही (South American team topped in Group)

जेरदान शाकिरी ने 20वें मिनट में स्विट्जरलैंड के लिए पहला गोल दागकर उसे बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने अलेक्जेंडर मित्रोविच (26वें मिनट) और दुसान व्लाहोविच (35वें मिनट) के गोल की मदद से शानदार वापसी की। ब्रेल एम्बोलो (44वें मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके स्विट्जरलैंड को बराबरी दिलाई। स्विट्जरलैंड इससे पहले ब्राजील से हार गया था जबकि उसने कैमरून को हराया था। ऐसे में सर्बिया के खिलाफ जीत से उसका अंतिम 16 में स्थान पक्का था। उसके और ब्राजील के समान छह अंक रहे लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर रही।