FIFA World Cup, Argentina Won over Poland: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुवाई वाली अर्जेंटीना (Argentina) ने पोलैंड (Polamd) के 2-0 हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। इस जीत के बाद दिवंगत डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के महल को अर्जेंटीना (Argentina) के फैंस के लिए खोल दिया गया। माराडोना के महल में फैंस ने टॉपलेस होकर जश्न मनाया। फैंस या टॉपलेस थे या अर्जेंटीना की जर्सी जैसी कलर में थे।
अर्जेंटीना 1986 के बाद नहीं जीती है कोई वर्ल्ड कप (Argentina has not won any World Cup since 1986)
डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की हवेली एक परिवार ने अर्जेंटीना के मैच के 6 दिन पहले ही खरीदी थी। इस परिवार ने अर्जेंटीना की जीत पर पार्टी शुरू की। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी को हवेली में आने से नहीं रोका। माराडोना के बाद अर्जेंटीना ने विश्व कप नहीं जीता है। अर्जेंटीना ने 1986 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। उस समय टीम के कप्तान डिएगो माराडोना ही थे। माराडोना का निधन साल 2020 में 60 वर्ष की आयु में हुआ।
डिएगो माराडोना की हवेली पर फैंस ने मनाया जश्न (Fans celebrate at Diego Maradona’s mansion)
उसके बाद फैंस ने अर्जेंटीना की जीत का जश्न डिएगो माराडोना की हवेली पर मनाया। इस दौरान फैंस या तो टॉपलेस हो कर जश्न मना रहे थे या अर्जेंटीना की प्रतिष्ठित ड्रेस नीले और सफेद रंग में थे। हवेली के पूल साइड के जगहों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। बगीचे के तरफ बड़े-बड़े सफेद टेंट भी लगाए गए थे। जहां फैंस बीयर पीकर, नांचकर खुशी मना रहे थे। यहां तक फैंस इस जीत के इतना खुश थे कि आपस में एक-दूसरे को चूम भी रहे थे।
अर्जेंटीना स्टेशन A24 के पत्रकारों ने पार्टी के बारे में कहा, “यह एक बड़ी पार्टी है, छह दिन पहले इसे खरीदने वाले नए मालिकों ने इसे किसी भी व्यक्ति के लिए खोलने का फैसला किया है जो खेल देखने और आनंद लेने के लिए आ सकता है। उन्होंने कम से कम 80 किलो एसाडो [बीबीक्यू मांस] खरीदा। उस परिवार ने सभी के लिए रात 10 बजे तक खाने का इंतजाम किया और ड्रिंक्स की भी व्यवस्था उन्होंने खुद ही की।”
अर्जेंटीना ने 5 बार फाइनल खेला, दो बार चैम्पियन रहे (Argentina played finals 5 times, were champions twice)
बता दें कि अब तक अर्जेंटीनाई टीम ने 1978 और 1986 में खिताब जीता है। जबकि मेसी की यह टीम तीन बार (1930, 1990, 2014) फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई. तीनों बार यह टीम रनरअप रही। पिछले वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना टीम 16वें नंबर पर रहते हुए बाहर हो गई थी।