FIFA World Cup 2018 Semi Final, Croatia vs England: अपने अप्रत्याशित प्रदर्शन से सभी को चौंका देने वाली इंग्लैंड की टीम 28 साल बाद पहले विश्व कप सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसे जज्बात पर काबू रखकर ‘जाइंटकिलर’ क्रोएशिया की चुनौती से पार पाना होगा। रूस में अपनी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सारा इंग्लैंड जश्न में सराबोर है। कोच जेरेथ साउथगेट की टीम ने देशवासियों का दिल जीत लिया है लेकिन कोच ने खिलाड़ियों को अपने पैर जमीन पर रखने की ताकीद की है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 1990 में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था और एकमात्र विश्व कप 1966 में जीता था।
Croatia vs England, FIFA World Cup 2018 2nd Semi Final
संभावित प्लेइंग इलेवन:
क्रोएशिया: दानीजेल सुबासिक, शिम वर्सलजको, इवान स्ट्रिनिक, इवान पेरिसिक, डीजन लोरेन, इवान रैकीटिक, फिल्म क्रैमरिक, लुका मोड्रिक, मारियो मंडज़ुकिक, एंटे रेबिक, डोमागोज विदा।
इंग्लैंड: जॉर्डन पिकफोर्ड, केली वॉकर, जॉन स्टोन्स, हैरी मैग्योरे, जेसी लिंगार्ड, जॉर्डन हेंडरसन, हैरी केन, रहेम स्टर्लिंग, कियरन ट्रिपियर, एशले यंग, डीले एली।

