महिला विश्व कप में स्पेन की जीत के बाद इस टीम की खिलाड़ी जेनी हर्मोसो का सिर पकड़ने और उसके होठों को चूमने के बाद हुए हंगामे के बीच फीफा की अनुशासनात्मक समिति ने स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) के प्रमुख लुइस रुबियल्स को 90 दिनों के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
उम्मीद की जा रही थी कि रुबियल्स शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे, लेकिन इसके बजाय उन्होंने कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगे और आरएफईएफ ने उनके बचाव के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी जब जेनी ने कहा कि उन्होंने किस करने के लिए लुइस को सहमति नहीं दी थी।
इस कार्रवाई के बाद फीफा ने फीफा बयान जारी करते हुए कहा कि फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को लुइस रुबियल्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल से संबंधित सभी गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली अनुशासनात्मक समिति ने लुइस और आरएफईएफ अधिकारियों साथ ही कर्मचारियों को भी जेनी हर्मोसो या उसके आसपास के लोगों से संपर्क करने या संपर्क करने का प्रयास करने से परहेज करने का आदेश भी दिया।
वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश नेशनल टीम के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने कहा है कि लुइस रुबियल्स के महासंघ के प्रमुख बने रहने तक वे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करने के लिए आरएफईएफ और और यूईएफए लुइस को शनिवार को सूचित किया गया है। समिति का कहना है कि इस मामले पर अंतिम फैसला होने तक अन्य कोई जानकारी फिलहाल नहीं उपलब्ध कराई जाएगी।