FIFA World Cup 2018, Russia vs Saudi Arabia Football : फीफा विश्व कप-2018 में रूस और सऊदी अरब 14 जून को लुजनिकी स्टेडियम में आमने सामने रहीं, जिसमें रूस ने 5-0 से जबरदस्त जीत दर्ज की। मुकाबले के 12वें मिनट में युरी गाजिंस्की ने गोल किया। सऊदी अरब यहां से दबाव में था इसी बीच 43वें मिनट में डेनिस चेरीशेव ने गोल दागकर रूस को 2-0 से लीड दिला दी। ये चेरीशेव का विश्व कप में पहला गोल रहा। इसी के साथ वह फीफा के इतिहास में ओपनिंग मैच में गोल दागने वाले पहले सब्सिट्यूट बने। सऊदी अरब अभी खाता भी नहीं कर सका था कि 71वें मिनट में अर्टयोम डज्युबा ने भी गोल कर दिया।
मैच के 90वें मिनट में डेनिस चेरीशेव ने अपना दूसरा गोल किया। यहां से सऊदी अरब के लिए मैच जीतना नामुमकिन हो चला था और कुछ ही मिनट पल बाद एलेक्जेंडर गोलोविन ने गोल कर टीम को 5-0 से जीत दिला दी।
FIFA World Cup 2018 Score Streaming, Russia vs Saudi Arabia Football Streaming:
Highlights
मैच के 91वें मिनट में डेनिस चेरीशेव ने अपना दूसरा गोल दागा। इसके अगले ही मिनट एक और गोल और रूस ने मैच 5-0 से जीता।
90 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। मैच में रूस ने 3-0 से लीड बना रखी है। मैच पूरी तरह से सऊदी अरब के हाथों से निकलता दिख रहा है।
रूस ने मैच के 73वें मिनट में तीसरा गोल भी कर दिया है। अर्टयोम डज्युबा का ये मैच में पहला गोल। सऊदी अरब पूरी तरह से पिछड़ चुका है और यहां से मैच जीतना उसे लिए बेहद कठिन हो चुका है। रूस 3, सऊदी अरब 0
10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। खिताब की प्रबल दावेदारों में स्पेन, ब्राजील, मौजूदा विजेता जर्मनी, फ्रांस, अर्जेटीना के नाम शामिल हैं। विश्व फुटबॉल की बड़ी टीम इटली इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
दूसरे हाफ शुरू हो चुका है। सऊदी अरब लगातार प्रयास में लगा हुआ है। इसी बीच रूस को फाउल मिला, जिसे रूस भुना नहीं पाया। रूस 2, सऊदी अरब 0
मैच के 43वें मिनट में रूस ने दूसरा गोल भी कर दिया। डेनिस चेरीशेव का विश्व कप में यह पहला गोल रहा। सऊदी अरब मुकाबले में बुरी तरह से पिछड़ रहा है। पहला हाफ करीब। रूस 2 सऊदी अरब 0
41 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। रशिया ने एक और मौका बनाया लेकिन सऊदी के कप्तान ओसामा ने क्रॉस का मौका छीना। रूस 1, सऊदी अरब 0
सऊदी अरब पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। सऊदी 4-5-1 के कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहा है। रूस 1, सऊदी अरब 0
मेजबान होने के कारण रूस को विश्व कप में स्वत: ही जगह मिल गयी थी लेकिन फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में वह 70वें स्थान पर है जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से सबसे कम है। सऊदी अरब 67वें स्थान पर है वह विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली 31 टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम है। सऊदी अरब विश्व कप का उदघाटन मैच खेलने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है।
रूस ने मैच के 12वें मिनट में पहला गोल किया। युरी गाजिंस्की ने हेडर की मदद से गोल दागा। यहां से सऊदी अरब के ऊपर दबाव बन चुका है।
रूस और सऊदी अरब के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमें पहले गोल की तलाश में हैं। सऊदी अरब अग्रेसिव खेल दिखा रहा है। वहीं रूस भी मौके की तलाश में निरंतर लगा हुआ है। रूस 0, सऊदी अरब 0
गोलकीपर : मोहम्मद अल-ओवेस, यासेर अल-मुसेलम, अबदुल्ला अल-मयूफ।
डिफेंडर : मंसूर अल-हर्बी, यासेर अल-शाहरानी, मोहम्मद अल-ब्रेइक, ओस्मा हावसावी, अली अल-बुलाही।
मिडफील्डर : अबदुल्ला अल-खेबारी, अब्दुलमालेक अल-खैबरी, अबदुल्ला ओतायेफ, तैसीर अल-जासिम, हुसैन अल मोघावी, सलमान अल-फराज, मोहम्मद कन्नो, हत्तन बाहेबरी, सालेम अल-दवसारी, यहया अल-शेहरी।
फारवर्ड : फहाद अल-मुवालाद, मोहम्मद अल-साहलावी, मुहम्मद असीरी।
गोलकीपर : इगोर एकिन्फीव, व्लादिमीर गैबुलोव, एंड्री ल्यूनेव।
डिफेंडर : व्लादिमीर ग्रेनाट, रुस्लान कंबोलोव, फेडर कुद्रीशोव, इल्या कुटेपोव, आंद्रे सेम्योनोव, इगोर स्मोलनिकोव, मारियो फर्नाडेज।
मिडफील्डर: युरी गाजिंस्की, एलेक्जेंडर गोलोविन, एलन ड्झागोव, युरी झिर्कोव, रोमन जोबिन, डालेर कुज्येव, एंटोन मिरंचुक, एलेक्जेंडर सामेडोव, एलेक्जेंडर ताश एवं डेनिस चेरीशेव।
फॉरवर्ड : अर्टयोम डज्युबा, एलेक्सी मिरांचुक, फेडर स्मोलोव।