भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 622 रन पर अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी। इस इनिंग में जहां एक ओर पुजारा ने 193 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 159 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। अपने स्वभाव से विपरीत इस युवा बल्लेबाज का यह प्रदर्शन देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है वहीं मैदान में बैठे दर्शकों ने तो कुछ इस अंदाज में पंत की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।
दूसरे दिन जब पुजारा और विहारी ने भारत का पारी का आगाज किया तो उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 303 रन था लेकिन हनुमा विहारी का विकेट भारत ने जल्दी खो दिया जिसके चलते पंत मैदान में पहुंचे और एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पुजारा का साथा निभाते दिखे। परिपक्वता से पंत ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक जड़ा और फिर कुछ आतिशी शॉट भी खेले जिसे देखकर मैदान में दर्शकों ने कहा कि पंत छक्का भी मारेगा और बच्चों को भी संभालेगा। बारत आर्मी ने तो इस प्रंसग पर एक धुन भी बना डाली जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

गौरतलब हो कि पिछले मुकाबले में मेलबर्न के मैदान पर जब पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टिम पेन ने उनपर तंज कसते हुए उनके बच्चों को संभालने की बात कही थी और कहा था कि अगर वो उनके बच्चों को संभाल लेंगे तो वो अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने जाना चाहते हैं। इसके जवाब में पंत ने भी उन्हें टेम्पररी कप्तान कहा था लेकिन पीएम आवास पर पेन की पत्नी के साथ पंत ने बच्चों को गोदी में उठाकर तस्वीर खिंचवाई थी। दोनों के बीच हुआ काफी सुर्खियों में रहा था।

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं पुजारा के आउट होने के बाद पंत और जडेजा के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। अब देखना होगा कि आखिर 622 का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन किस तरह का रहता है।