ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। पिछले दो साल से टेस्ट टीम के उपकप्तान हेडिन सिडनी सिक्सर्स के लिए टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मुझे अहसास हुआ कि संन्यास ले लेना चाहिए। मेरा प्रदर्शन ठीक था लेकिन एशेज में भी रनों की भूख कम हो गई थी।

हेडिन को विवादित तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था जो पहले टेस्ट में औसत प्रदर्शन के बाद पारिवारिक कारणों से घर लौटे थे। हेडिन ने यहां एससीजी पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।

हेडिन ने अपने करियर में 66 टेस्ट खेले लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 30 बरस की उम्र में किया था। विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने 270 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।