पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 18 जुलाई 2023 को अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाईं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पत्नी सुष्मिता रॉय को शुभकामनाएं दीं। देश के लिए 12 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेल चुके मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में पत्नी के साथ समंदर के किनारे से लेकर पूल में क्वालिटी टाइम बिताने तक के पलों को दर्शाया गया है। मनोज तिवारी ने वीडियो के कैप्शन में पत्नी सुष्मिता के लिए दिल छू लेने वाला संदेश भी लिखा।
मनोज तिवारी ने लिखा, ‘प्यार होना आसान है, लेकिन प्यार बरकरार रहना बहुत ही दिलकश है। प्यार से भरे दशक के लिए शुभकामनाएं। मेरे जीवनसाथी को 10वीं सालगिरह मुबारक हो।’ मनोज तिवारी का Instagram पर शेयर किया Video नीचे आप भी देख सकते हैं।
मनोज तिवारी की पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत जोड़ी हैं, जो एक-दूसरे के पूरक हैं। एक दूसरे के प्रति निष्ठावान रहें और आप जीवन भर साथ रहेंगे! हैप्पी रिचुअल मैरिज एनिवर्सरी। दादा और दी।’ ऐसे ही और भी कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
देश के लिए खेले 12 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
मनोज तिवारी ने फरवरी 2008 में भारत के लिए एकदिवसीौय और अक्टूबर 2011 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 26.09 के औसत 287 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक (नाबाद 104 रन) भी है। उन्होंने वनडे में 5 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे। इस फॉर्मेट में उन्हें कभी गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 14 नवंबर 1985 को जन्में मनोज तिवारी ने खेल के साथ राजनीति में समन्वय बैठाने के लिए दिन में 18-18 घंटे काम करते हैं। मनोज तिवारी ने जून 2022 में बेंगलुरु में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में शतक भी लगाया था। वह दिन में मैच खेलते थे और रात में अपने विभाग से संबंधी फाइलें निपटाते थे।
