लगभग दो साल तक टेनिस एल्बो की चोट जूझ रहे फाफ डु प्लेसिस आखिरकार इसकी सर्जरी कराएंगे। दक्षिण अफ्रीक के पूर्व कप्तान इतने दिनों कोर्टिसोन इंजेक्शन (दर्द निवारक इंजेक्शन) लेकर खेल रहे थे, लेकिन अब चीजें उस स्तर पर पहुंच गई हैं, जहां सर्जरी ही विकल्प है। बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी करियर में इस चोट से परेशान रहे। उन्हें भी अपने एल्बो की सर्जरी करानी पड़ी थी।

सर्जरी कराने के फैसले का मतलब है कि फाफ डुप्लेसिस को मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग का सीजन को बीच में ही छोड़ना पड़ा। उनकी अगुआई वाली सेंट लूसिया किंग्स टीम वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष पर है। पांच मैचों में की तीन पारियों में डु प्लेसिस ने 112 रन बनाए हैं। डुप्लेसिस के बाहर होने के बाद सेंट लूसिया किंग्स की शेष सीजन में सिकंदर रजा नए कप्तान होंगे।

फाफ डुप्लेसिस ने क्या कहा?

फाफ डुप्लेसिस ने कहा, “नतीजों से खुश हूं, लेकिन जाहिर तौर पर दुखी हूं कि मैं टूर्नामेंट में एक महत्वपूर्ण फेज में जा रहा हूं जब आपको लगता है कि टीम टूर्नामेंट में अच्छा कर सकती है।मेरी कोहनी के साथ चुनौती यह है कि मैंने लगभग दो वर्षों तक इसके (टेनिस एल्बो) साथ खेला है। मेरी कोहनी में आठ कॉर्टिसोन इंजेक्शन लग चुके हैं। तो मैं अब मैं वहां पहुंच गया हूं जहां कोर्टिसोन अब मेरे शरीर के लिए अच्छा नहीं है। ऑपरेशन हमेशा अंतिम विकल्प होता है। मैं यह नहीं चाहता था, लेकिन अब मुझे छुट्टी मिल गयी है। मुझे सर्जरी करवाने के लिए विमान से उतरकर अस्पताल जाना होगा।”

डु प्लेसिस ने पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया

हाल के वर्षों में टी20 क्रिकेट में डु प्लेसिस ने पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या एसए20 या मौजूदा सीपीएल डु प्लेसिस पारी के पहले छह ओवरों में आक्रामक रहे हैं और उन्होंने अपना पावर गेम पूरी रेंज में दिखाया है। हालांकि, कोहनी की चोट का असर उनके गेमप्ले पर पड़ा है।