रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम हाल ही में समाप्त हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक अजेय रही। फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। फाइनल से पहले तक लगा ही नहीं कि कोई टीम उसे हरा सकती है। अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डुप्लेसिस ऐसी हार का दर्द खुद झेले हैं। 2015 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से प्रोटियाज टीम के खिलाड़ी काफी दर्द में दिखे थे। फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि वर्ल्ड कप हारने पर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप जैसा दर्द होता है।

वर्ल्ड कप की हार ग्रर्लफ्रेंड से ब्रेकअप जैसा

फाफ डुप्लेसिस ने एनडीटीवी पर कहा, ” मुझे याद है कि एक क्रिकेटर के तौर पर हम ऐसे ही अनुभव से गुजर रहे थे जब हम 2015 विश्व कप के उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे। जिस दिल के दर्द से आपको जूझना पड़ता है, उससे उबरने में थोड़ा समय लगता है और यह कुछ-कुछ गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप जैसा है। आप इस पर तुरंत काबू नहीं पा सकते।”

भारतीय खिलाड़ियों का दिल टूटा होगा

फाफ डुप्लेसिस ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अद्भुत था। उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया वह अविश्वसनीय था। वे भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे और उनका दिल टूट गया होगा। वह उनका विश्व कप जीतना था।” भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है। उसे टी20,वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को टी20 सीरीज से होगी।

वर्ल्ड कप की हार उबरने में समय लगेगा

फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि वर्ल्ड कप की हार उबरने में समय लगेगा, उन्होंने कहा, “इसमें थोड़ा समय लगेगा और समय सब कुछ ठीक कर देगा। आपकी इसके बाद की पहली सीरीज में ऐसा महसूस होता है जैसे आप कहां हैं? जाहिर तौर पर टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में मुझे यकीन है कि वे युवाओं को मैनेज करने में मदद करेंगे।”