अमेरिका में पहली बार मेजर क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई और इसमें टेक्सास सुपर किंग्स का कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को बनाया गया। डुप्लेसिस की कप्तान में सुपर किंग्स फाइनल में नहीं पहुंच पाई और उसे चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के हाथों 6 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ ही इस टीम का पहले सीजन में फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। कप्तानी के लिहाज से डुप्लेसिस तो अच्छे रहे, लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने इस सीजन में काफी निराश किया। उन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में बल्लेबाजी की और इन मैचों में उन्होंने 50 से भी कम रन बनाए।
7 मैचों में डुप्लेसिस ने बनाए 46 रन
सुपर किंग्स के लिए मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन में डुप्लेसिस ने 7 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 46 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 6.57 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट सिर्फ 85.18 का था जो बेहद खराब था। वहीं इन मैचों में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 14 रन था। आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले डुप्लेसिस सुपर किंग्स का कप्तान बनते ही इस लीग में बतौर बल्लेबाज तो पूरी तरह से फेल रहे।
फॉफ डुप्लेसिस आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान थे और इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। आईपीएल में उन्होंने 14 मुकाबले खेले थे और इन मैचों में उन्होंने 56.15 की औसत के साथ 730 रन बनाए थे। इन मैचों में डुप्लेसिस का रिकॉर्ड 153.68 का रहा था और उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए थे। इस सीजन में डुप्लेसिस का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 84 रन रहा था और उन्होंने पूरे सीजन के दौरान 60 चौके और 36 छक्के लगाए थे। वो अपनी टीम की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन ओवरऑल रन बनाने के मामले में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर रहे। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने 17 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए थे।