वुमन्स प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में होना है। इस नीलामी में फ्रेंचाइजी की निगाहें अपनी टीम में हुई खाली जगह को भरने पर होगी। इस बार की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ काफी विदेशी खिलाड़ी ऐसी हैं जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी की निगाहें लगी होंगी और वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

महिला आईपीएल 2024 की नीलामी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और ‘जियो सिनेमा’ पर डब्ल्यूपीएल (WPL) के एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में कौन खिलाड़ी सबसे महंगी बिक सकती है साथ ही कौन अपकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें लगी होंगी।

चमारी और किम गार्थ बिक सकती हैं सबसे महंगी

आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि इस सीजन में कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो रही हैं जिनमें किम गार्थ, डिएंड्रा डॉटिन, चमारी अटापट्टू, सदरलैंड, डेनियल वॉट हैं तो इनमें से कौन सबसे महंगा बिक सकती हैं। इस पर आकाश ने कहा कि किम गार्थ पर बोली लग सकती है। सदरलैंड ऑलराउंडर हैं तो ये दोनों तो जरूर हैं, लेकिन इनके अलावा दो नाम और जोड़ दीजिए, जिसमें चमारी अटापट्टू और डिएंड्रा डॉटिन हैं।

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में मन्नत कश्यप होंगी पहली पसंद

किसी अनकैप्ड भारतीय पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी के सवाल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मन्नत कश्यप ऐसी खिलाड़ी हो सकती हैं जिन पर टीमों की निगाहें रहेंगी। साथ ही उमा छेत्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजी अपनी रुचि दिखा सकती हैं। इसके अलावा अंडर-19 में भी हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करते आई थी तो उन पर भी फ्रेंचाइजी की निगाहें लगी रह सकती है।

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के पास ज्यादा जगह नहीं है साथ ही उनके पर्स में ज्यादा पैसे भी नहीं हैं तो इस स्थिति में वह किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लाने की कोशिश करेंगे। इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि इन दोनों टीमों को देखें तो इन्हें कुछ ज्यादा चाहिए भी नहीं। अगर आप उनकी टीम को देखें या फिर उनके लास्ट ईयर के प्रदर्शन को देखें तो दोनों सबसे बेस्ट टीम के रूप में निकलकर आई थीं और दोनों टीमों में लगभग सब कुछ भरा ही हुआ है। दोनों टीम पूरी तरहे से तैयार है प्लेयर सेट हैं तो उन्होंने कोई बड़ा नाम छोड़ा नहीं है और छोड़ना चाहिए भी नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और मुंबई की टीम को देखें तो ऐसा लगता है नहीं कि उन्हें कुछ ज्यादा की जरूरत है। मुझे हैरानी नहीं है कि इन दोनों ने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया और उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं हैं तो उन्हें कुछ ज्यादा खरीदना भी नहीं है। दिल्ली के पास 3 स्लाट है और उनके पास सवा दो करोड़ रुपये हैं तो वहीं मुंबई के पास 5 स्लाट हैं और उनके पास 2.1 करोड़ रुपये हैं।

आकाश बोले, मुंबई को देखें तो उनके 11 तो तैयार हैं और बहुत लंबा-चौड़ा उनको कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उनके पास सारे बड़े नाम मौजूद हैं और उन्होंने पूजा वस्त्रकार को भी रिटेन किया जो लास्ट सीजन में ज्यादा नहीं खेली थीं। साइका इशाक के रूप में उन्हें शानदार गेंदबाज मिल चुका है और यास्तिका भाटिया कमाल की रही थीं। इसके बाद हेली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर तो ऐसे में मुंबई की टीम बेहतरीन साइड है। तो दिल्ली और मुंबई की टीम जो सेटल है वह ज्यादा बदलाव नहीं करती है क्योंकि क्यों बदलाव करना है जब सबकुछ ठीक चल रहा है।