भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में पूरी शिद्दत से जुटी है और भारतीय टीम मैनेजमेंट अब हर विकल्प आजमा लेना चाहती है। भारतीय टीम की जो सबसे बड़ी कमी सामने आ रही है वह है मध्यक्रम की बल्लेबाजी क्योंकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वह दोनों कब तक फिट हो पाएंगे इसे लेकर कुछ साफ नहीं है और इस स्थिति में उनका विकल्प कौन बन सकता है यह सबसे बड़ा सवाल है।
इन दिनों मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को आजमाया जा रहा है और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की स्थिति में भी उन्हें बार-बार मौका दिया जा रहा है। अब सूर्यकुमार यादव को लगातार मौका क्यों दिया जा रहा है और क्या वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की योजना का हिस्सा हैं इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए बताया।
मध्यक्रम में बेस्ट विकल्प हैं सूर्यकुमार यादव
आकाश चोपड़ा जियो सिनेमा पर क्रिकेट एक्सपर्ट हैं और सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की योजना का हिस्सा हैं। उसकी एक प्रमुख वजह जो अभी नजर आ रही है वह यह है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं इस पर सवालिया निशान है। अगर वो दोनों उपलब्ध हो जाते हैं तो फिर आपको उनकी उतनी आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि फिर आपके प्लेइंग इलेवन सेटल्ड हैं। वहीं अगर किसी भी कारणवश दोनों उपलब्ध नहीं हो पाते हैं या फिर कम क्रिकेट खेलते हैं या फॉर्म में नहीं आते क्योंकि कुछ भी हो सकता है क्योंकि अभी खेलना ही शुरू नहीं किया है ऐसी हालत में सूर्यकुमार यादव टीम के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हो जाते हैं।
टी20 के बॉस वनडे की नब्ज पकड़ने की कर रहे हैं कोशिश
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नहीं रहने पर सूर्यकुमार यादव ही टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं जहां तक बात है किसी अन्य खिलाड़ी को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका देकर आगे के लिए तैयार करने की तो अब आप विश्व कप के इतने नजदीक हैं जहां आप उस खिलाड़ी के साथ जाना चाहते हैं जिनको आप कम से कम एक प्रारूप में अच्छा करते हुए देख रहे हैं। टी20 में ना सिर्फ वो अच्छा कर रहे हैं बल्कि वो बॉस की तरह उस फॉर्मेट में खेलते हैं। वर्ल्ड में नंबर वन रहते हैं और यहां पर जरूर वो वनडे क्रिकेट के डीएनए को समझने का प्रयास कर रहे हैं और उसकी नब्ज को समझने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पकड़ी नहीं है, लेकिन आप कोशिश करते हैं कि वहां तक पहुंचे। देखिए यहां पर सूर्यकुमार यादव से टी20 के पेंट को हटाकर वनडे के पेंट को लगाना ज्यादा आसान काम है। भारतीय टीम कोशिश कर रही है कि अगर सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में सेट हो जाएं तो काम आसान हो जाएगा और इसकी वजह से ही उन पर इतना निवेश किया जा रहा है।