इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार (19 जून) को इतिहास रच दिया। ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में अंग्रेजों ने एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड (444-3) ध्वस्त किया, जब मंगलवार को उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बना डाले। इतिहास के सर्वाधिक स्कोर का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 239 रन पर ऑलआउट हो गई। यह रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और ऑस्ट्रेलिया की सबसे करारी हार है।
इंग्लिश पारी के हीरो रहे एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए। पारी की शुरुआत से ही ओपनर जेसन रॉय और बेयरस्टो आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखे। पहले 20 ओवर तक दोनों ने 159 रन जोड़ लिए थे। रॉय के आउट होने के बाद बेयरस्टो और हेल्स ने कमान संभाली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ भेजा। बेयरस्टो के आउट होने पर आए कप्तान इयान मोर्गन ने 21 गेंद में फिफ्टी जड़कर कंगारुओं को चैन नहीं लेने दिया। एक वक्त तो इंग्लैंड की टीम 500 को स्कोर करती दिख रही थी मगर आखिर में विकेट खोने के चलते ऐसा नहीं हो सका।
इंग्लैंड ने तोड़े ये रिकॉर्ड:
– एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 2016 में 444-3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।
– एक मैच में सर्वाधिक बाउंड्री लगने का नया रिकॉर्ड (62) बना। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड और श्रीलंका के नाम था जिन्होंने क्रमश: 444 और 443 के स्कोर के लिए 59-59 बाउंड्री लगाई थीं।
– इयोन मार्गन इंग्लैंड और वेल्स में 3,000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लबेाज बन गए हैं। वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इयान बेल (5,416) को पीछे छोड़ा।
– बेयरस्टो ऐसे आठवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 वनडे पारियों में 4 शतक जड़े हैं। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉड, कुमार संगाकारा, जहीर अब्बास, हाशिम हमला और डेविड वार्नर कर चुके हैं।
– बेयरस्टो ने 2018 में अब तक चार शतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक शतक लगाने के डेविड गॉवर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
– बेयरस्टो और रॉय ने मिलकर चौथी बार शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए इससे पहले मार्कस ट्रेस्कोथिक और निक नाइट ही ऐसा कर सके हैं।
