इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (22 मार्च) को जानकारी दी कि हीथर नाइट लगभग नौ साल बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, 34 वर्षीय यह खिलाड़ी इंग्लैंड के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी। 2016 में कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद से नाइट ने 199 मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व किया है।

नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर 2017 में भारत को हरार वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा दो अन्य आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम खेली। नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 134 मैच जीते और वह इंग्लैंड की दूसरी सबसे सफल कप्तान हैं।

नाइट के उत्तराधिकारी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी

नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को लगातार आठ एकदिवसीय सीरीज जीती। इसमें 2023 के घरेलू सरजमीं पर एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराना भी शामिल है। हालांकि, पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए एशेज में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ईसीबी ने नए कप्तान की नियुक्ति करने का फैसला किया है। नाइट के उत्तराधिकारी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

नाइट ने क्या कहा?

नाइट ने कहा, “पिछले नौ सालों से अपने देश की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कार्यकाल को बहुत गर्व के साथ याद करूंगी। मुझे टीम का नेतृत्व करने की चुनौती पसंद है, लेकिन सभी अच्छी चीजें खत्म होती हैं और अब समय आ गया है कि मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और टीममेट बनने पर ध्यान केंद्रित करूं।”

ईसीबी ने क्या कहा?

इंग्लैंड महिला क्रिकेट के लिए ईसीबी प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने कहा, “इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान के रूप में हीथर एक बेहतरीन लीडर रही हैं। उन्होंने मैदान के बाहर एक रोल मॉडल और अक्सर सबसे कठिन परिस्थितियों में रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया है। “