कोरोना के खौफ के बीच इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज शुरू हो गई। साउथैम्पटन में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। मैच के दूसरे दिन विंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज टीम को लंच में मिलने वाले खाने की है। इसमें शेफ ने तरह-तरह के खानों के बारे में बताया है। वीडियो में शेफ मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनी हुई नजर आ रही हैं।

उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज की टीम को लंच में हनी रोस्टेड बटरनॉट स्क्वाश (Honey Roasted butternut squash), इटैलियन सबनेमापायोर बीफ (Italian subnemarayor beef), चिकन अरबियाता (chicken Arrabiata), स्पाघेती (sphaghheti), स्वीट पोटैटो (sweet potatoe), मैक्सिकन मेडिटेरेनीन वेजिटेबल्स (Mexican-Mediterranean vegetables), गार्लिक ब्रेड्स (garlic breads) और सीजर सलाद (Caesar salad) के अलावा कई चीजें थीं।

वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट मैच की वापसी पर शानदार प्रदर्शन किया है। उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को पहली पारी में 204 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के लिए भी कप्तान ने ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विके लिए। उनके साथ शेनॉन गेब्रिएल ने 4 विकेट लिए। स्टोक्स ने 97 गेंद की पारी में 7 चौके लगाए। उन्होंने बटलर के साथ छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की। बटलर ने 47 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए।

होल्डर ने एक पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने 7वीं बार ऐसा किया है। वे वेस्टइंडीज के लिए कप्तान के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा 7 बार 5 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्श की बराबरी कर ली है।जोस बटलर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। होल्डर ने स्टोक्स और बटलर दोनों को पवेलियन भेजा। स्टोक्स को होल्डर ने विकेटकीपर डाउरिच के हाथों कैच कराया।