इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पिछला टेस्ट साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज जीता था। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 से 28 जुलाई तक इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 129 रन बनाने के बाद घोषित कर दी थी। उसने वेस्टइंडीज को 312 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। जवाब में विंडीज की टीम 198 रनों पर सिमट गई। उसके लिए शामराह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा जर्मेन ब्लैकवुड ने 55 और कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन बनाए।

ICC T20 WORLD CUP 2020: कोरोनावायरस के कारण टी20 वर्ल्ड कप टला, इस साल आईपीएल के होने का रास्ता साफ

विंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी ब्लैकवुड और ब्रूक्स ने की। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और डोमिनिक बेस को दो-दो सफलता मिली। सैम करन ने एक विकेट अपने नाम किया।

Live Blog

22:58 (IST)20 Jul 2020
बेन स्टोक्स का जलवा

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। स्टोक्स ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। उन्होंने मैच में एक कैच भी लिया। स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

22:51 (IST)20 Jul 2020
इंग्लैंड की शानदार जीत

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पिछला टेस्ट साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज जीता था। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 से 28 जुलाई तक इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने आखिरी विकेट के तौर पर वेस्टइंडीज के केमार रोच को आउट किया। रोच 31 गेंद पर 5 रन बनाने के बाद डॉम बेस की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे।

22:44 (IST)20 Jul 2020
हार के करीब विंडीज

वेस्टइंडीज के नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। केमार रोच और शेनॉन गेब्रियल क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों को मैच बचाने के लिए कम से कम 15 ओवर तक और बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान जेसन होल्डर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डॉम बेस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उनके बाद अल्जारी जोसेफ को 9 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने आउट कर दिया।

21:53 (IST)20 Jul 2020
सैम करन ने दिलाई बड़ी सफलता

इंग्लैंड को बड़ी सफलात सैम करन ने दिलाई। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। करन ने ब्रूक्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर अब टेस्ट मैच को बचाने की जिम्मेदारी है। उनके साथ पुछल्ले बल्लेबाज केमार रोच क्रीज पर हैं।

21:29 (IST)20 Jul 2020
क्रिस वोक्स के 100 विकेट पूरे

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने शेन डाउरिच के एलबीडब्ल्यू आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। वोक्स ने दूसरी पारी में इससे पहले क्रेग ब्रैथवेट को भी आउट किया था। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। कप्तान जेसन होल्डर और शामराह ब्रूक्स विंडीज की हार को टालने का प्रयास कर रहे हैं।

21:02 (IST)20 Jul 2020
स्टोक्स का जलवा

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज को सबसे बड़ा झटक दिया। उन्होंने पिछले मैच के हीरो जर्मेन ब्लैकवुड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ब्लैकवुड और शामराह ब्रूक्स ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने ब्लैकवुड को बटलर के हाथों कैच कराया। 

20:39 (IST)20 Jul 2020
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 टला

इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोनावायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप को टाल दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को एक ऑनलाइन मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही कह दिया था कि उसके यहां टूर्नामेंट का आयोजन इस साल मुश्किल है।

19:44 (IST)20 Jul 2020
अर्धशतकीय साझेदारी

वेस्टइंडीज के शामराह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। ब्लैकवुड पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो थे। वे इस मुकाबले में भी अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 215 रन और बनाने होंगे। वहीं, हार टालने के लिए वेस्टइंडीज को 52 ओवर और खेलने होंगे।

19:17 (IST)20 Jul 2020
विंडीज का संघर्ष

वेस्टइंडीज के शामराह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने पांचवें विकेट के लिए 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली। दोनों खिलाड़ी विंडीज की हार को टालने में लगे हुए। वेस्टइंडीज अभी 312 रन के लक्ष्य से 233 रन पीछे है। उसे 59 ओवर और खेलने हैं।

18:38 (IST)20 Jul 2020
रोस्टन चेज भी लौटे पवेलियन

वेस्टइंडीज की पारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने 4 में से 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ब्रॉड ने रोस्टन चेज को एलबीडब्ल्यू आउट कर विंडीज को चौथा झटका दिया। चेज सिर्फ 6 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज के 4 विकेट पर 41 रन हो गए हैं। उसे जीत के लिए अभी भी 271 रन बनाने हैं। मैच ड्रॉ कराने के लिए उसके बल्लेबाजों को दो सेशन में 68 ओवरों को खेलना होगा।

17:26 (IST)20 Jul 2020
ब्रॉड ने किया बोल्ड

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट के पांचवें दिन खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने शाई होप को 7 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इससे पहले क्रिस वोक्स ने क्रेग ब्रैथवेट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। ब्रैथवेट ने 12 रन बनाए थे। फिलहाल रोस्टन चेज और शामराह ब्रूक्स क्रीज पर डटे हुए हैं।

16:48 (IST)20 Jul 2020
विंडीज को लगा पहला झटका

दूसरी पारी में विंडीज को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओपनर जॉन कैम्पबेल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। कैम्पबेल के खिलाफ ब्रॉड के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की। ब्रॉड के कहने पर कप्तान रूट ने रिव्यू लिया। गेंद कैम्पबेल के बल्ले से लगकर बटलर के हाथों में गई थी।

16:29 (IST)20 Jul 2020
इंग्लैंड ने पारी घोषित की

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 129 रन बनाने के बाद घोषित कर दी। उसने वेस्टइंडीज को 312 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। बेन स्टोक्स 78 और ओली पोप 12 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

16:25 (IST)20 Jul 2020
इंग्लैंड की बढ़त 300 से ज्यादा

बेन स्टोक्स और ओली पोप तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 123 रन हो गया है। उसने 305 रनों की बढ़त बना ली है। स्टोक्स 76 रन बनाकर नाबाद हैं।

16:09 (IST)20 Jul 2020
रूट पवेलियन लौट गए

इंग्लैंड को तीसरा झटका जो रूट के तौर पर लगा। वे 33 गेंद पर 22 रन बनाकर रन आउट हो गए। बेन स्टोक्स 53 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट के आउट होने के बाद ओली पोप क्रीज पर आए हैं।

15:58 (IST)20 Jul 2020
स्टोक्स का अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने करियर का 22वां अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 36 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया। स्टोक्स ने शेनॉन गेब्रियल की गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड की टीम ने फिलहाल 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। वह वेस्टइंडीज से 267 रन आगे है।

15:38 (IST)20 Jul 2020
स्टोक्स की तेज शुरुआत

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और उप-कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। स्टोक्स ने केमार रोच की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़कर दिन की शुरुआत की। इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम फिलहाल 235 रन आगे है।