पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम वापसी के मूड में है। हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद से प्रभावित नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि मसूद ठीक तरह फील्ड सेट नहीं कर पाए।

बेन डकेट ने पहली पारी में शतक जमाया। उन्होंने 129 गेंदों में 114 रन बनाए। उनके कारण ही इंग्लैंड की पारी संभल पाई। नासिर हुसैन के मुताबिक डकेट का शतक इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि शान मसूद उनके लिए सही फील्डिंग सेट नहीं कर पाए।

नासिर हुसैन ने कहा, ‘डकेट के सामने खड़े होकर एंगल्स देखिए और उस हिसाह फील्डर सेट कीजिए। अगर डकेट के सामने सही फील्डर लगाएंगे तो डकेट किसी ओर तरफ शॉट खेलने के लिए मजबूर होंगे। यह आसान नहीं है क्योंकि उसके पास बहुत वैरियटी है। आपको बाउंड्री लगाने के ऑप्शन रोकने होंगे ताकी वह परेशान हो जाएं। हालांकि उस समय शान मसूद जैसे खो गए, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है।’

नासिर ने यह भी कहा कि शान मसूत को खुद शॉर्ट मिड विकेट पर रहना चाहिए था। उन्हें रिजवान पर ज्यादा निर्भर रहने की जरूरत नहीं थी। हुसैन ने पैट कमिंस के साथ मसूद की तुलना की और उन्होंने कहा, ‘आप पैट कमिंस को देखिए। उसे पता था क्या होने वाला है। एशेज में उन्होंने पहली गेंद से तैयारी की। मुझे लगता है पाकिस्तान की टीम को नहीं पता था इंग्लैंड क्या कर सकता है। इसी कारण उन्होंने उसकी तैयारी भी नहीं की।’