इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में आज यानी 21 अगस्त से खेला जाना है। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था और ड्रॉ रहा था। ऐसे में पाकिस्तान को यदि सीरीज में हार बचानी है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

हालांकि, अजहर अली की अगुआई वाली पाकिस्तान के लिए यह कतई आसान नहीं होगा। पहले टेस्ट में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली थी। जो रूट को आखिरी टेस्ट में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे इंग्लैंड की कोशिश सीरीज का समापन 2-0 से करने की होगी। इंग्लैंड यदि यह मैच ड्रा भी करा लेता है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो जाएगा।

तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव होगा। इसे SonyLIV पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें निम्न खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

दिग्गज क्रिकेटर एक्ट्रेस को किस करने से पहले हुआ था पसीने-पसीने, कपिल के शो में खोला था राज

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउले, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), शान महसूद, आबिद अली, बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।