इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन यानी 13 अगस्त 2020 को बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 45.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। जब खेल खत्म होने की घोषणा की गई तब पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था। बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद थे।
बता दें कि पहले दिन बारिश के कारण तीसरी बार खेल रोकना पड़ा। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में उसकी स्थिति अच्छी नहीं है। उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान ने महज 18 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान ने एक समय 2 विकेट पर 102 रन बनाए थे।
इसी स्कोर पर आबिद अली 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया। उनकी जगह आए असद शफीक भी 5 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटका। ब्रॉड की गेंद पर डॉमिनिक सिबले ने उन्हें कैच किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फवाद आलम खाता भी नहीं खोल पाए।
टीम का स्कोर जब 120 रन था, तब क्रिस वोक्स ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। फवाद की विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर बाबर आजम हैं। इससे पहले आबिद अली 60 रन पर आउट हुए। उन्होंने दिसंबर 2019 में डेब्यू के बाद से अब तक 7 पारियों में तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, ओली पोप, जैक क्रॉउले, जोस बटलर(विकेटकीपर/बल्लेबाज), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन, सैम करन।
Highlights
बारिश के कारण अब तक तीन बार मैच रोका जा चुका है। जब दूसरी बार मैच रोका गया था उस समय पाकिस्तान का स्कोर 33.5 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन था। इससे पहले लंच से 10 मिनट पहले बारिश शुरू होने के कारण मैच रोकना पड़ा था। हालांकि, तब अंपायरों ने लंच कर दिया था। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर 23.4 ओवर में एक विकेट पर 62 रन था।
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। शादाब खान की जगह फवाद आलम आखिरी एकादश में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। वहीं, इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रमश: जैक क्राउले और सैम करन टीम में शामिल किए गए हैं।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले शान मसूद दूसरे मैच में महज 5 गेंद ही खेल पाए। वह एक रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 6 रन था। शान मसूद की जगह कप्तान अजहर अली क्रीज पर आए।
सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था। पहले टेस्ट मैच की आखिरी पारी को छोड़कर, पूरे मैच में पाकिस्तान का दबदबा दिखाई दिया था। इसके बावजूद वह मैच गंवा बैठा था। ऐसे में इस मैच में वह हार भुलाकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगा।
पाकिस्तान के सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं। जहां एक ओर सीनियर बॉलर मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह हैं, वहीं युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह भी बेहतरीन लय में हैं। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यदि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, तो इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिल सकता है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 साल में खेली गई टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो उसके हाथ एक भी जीत नहीं आई है। इन दस साल में दोनों टीमों के बीच चार सीरीज खेली गईं हैं। 2012 और 2015 में यूएई में खेली गई दोनों सीरीज में पाकिस्तान को जीत मिली थी। वहीं अपनी धरती पर 2016 और 2018 में खेली गई दोनों सीरीज के नतीजे ड्रा रहे।
दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड को 86 में से 26 बार जीत नसीब हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैचों में 21 बार इंग्लैंड को हराने में सफल रही है। दोनों टीमों के बेहतर खेल की वजह से 37 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
इंग्लैंड का घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है। दोनों टीमों की बीच इंग्लैंड की धरती पर 15 सीरीज खेली गईं हैं, जिसमें इंग्लैंड ने सात बार बाजी मारी है। पाकिस्तान को केवल तीन बार ही जीत मिली हैं। इसके अलावा पिछले 6 साल में इंग्लैंड ने अपनी सरजमी पर एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। आखिरी बार 2014 में श्रीलंका ने उसे 1-0 से मात दी थी।
साउथैम्प्टन के आसमान पर पांच दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश बीच में खलल डाल सकती है। स्पिन गेंदबाजों के साथ ही पेसर्स को भी पिच से मदद मिलेगी। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, ओली पोप, जैक क्रॉउले, जोस बटलर(विकेटकीपर/बल्लेबाज), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन, सैम करन।
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।