इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन यानी 13 अगस्त 2020 को बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 45.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। जब खेल खत्म होने की घोषणा की गई तब पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था। बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद थे।

बता दें कि पहले दिन बारिश के कारण तीसरी बार खेल रोकना पड़ा। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में उसकी स्थिति अच्छी नहीं है। उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान ने महज 18 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान ने एक समय 2 विकेट पर 102 रन बनाए थे।

इसी स्कोर पर आबिद अली 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया। उनकी जगह आए असद शफीक भी 5 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटका। ब्रॉड की गेंद पर डॉमिनिक सिबले ने उन्हें कैच किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फवाद आलम खाता भी नहीं खोल पाए।

टीम का स्कोर जब 120 रन था, तब क्रिस वोक्स ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। फवाद की विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर बाबर आजम हैं। इससे पहले आबिद अली 60 रन पर आउट हुए। उन्होंने दिसंबर 2019 में डेब्यू के बाद से अब तक 7 पारियों में तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, ओली पोप, जैक क्रॉउले, जोस बटलर(विकेटकीपर/बल्लेबाज), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन, सैम करन।

Live Blog

22:10 (IST)13 Aug 2020
तीन बार बारिश डाल चुकी है मैच में खलल

बारिश के कारण अब तक तीन बार मैच रोका जा चुका है। जब दूसरी बार मैच रोका गया था उस समय पाकिस्तान का स्कोर 33.5 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन था। इससे पहले लंच से 10 मिनट पहले बारिश शुरू होने के कारण मैच रोकना पड़ा था। हालांकि, तब अंपायरों ने लंच कर दिया था। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर 23.4 ओवर में एक विकेट पर 62 रन था।

21:46 (IST)13 Aug 2020
शादाब खान की जगह शामिल किए गए फवाद आलम खाता भी नहीं खोल पाए

पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। शादाब खान की जगह फवाद आलम आखिरी एकादश में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। वहीं, इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रमश: जैक क्राउले और सैम करन टीम में शामिल किए गए हैं।

20:38 (IST)13 Aug 2020
अच्छी नहीं रही थी पाकिस्तान की शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले शान मसूद दूसरे मैच में महज 5 गेंद ही खेल पाए। वह एक रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 6 रन था। शान मसूद की जगह कप्तान अजहर अली क्रीज पर आए। 

19:03 (IST)13 Aug 2020
सीरीज बचाने के लिए पाकिस्तान को चाहिए हर हाल में जीत

सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था। पहले टेस्ट मैच की आखिरी पारी को छोड़कर, पूरे मैच में पाकिस्तान का दबदबा दिखाई दिया था। इसके बावजूद वह मैच गंवा बैठा था। ऐसे में इस मैच में वह हार भुलाकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगा।

17:38 (IST)13 Aug 2020
पाकिस्तान के सभी गेंदबाज हैं अच्छी फॉर्म में

पाकिस्तान के सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं। जहां एक ओर सीनियर बॉलर मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह हैं, वहीं युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह भी बेहतरीन  लय में हैं। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यदि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, तो इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिल सकता है।

16:44 (IST)13 Aug 2020
दस साल से नहीं जीता इंग्लैंड पाकिस्तान से कोई टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 साल में खेली गई टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो उसके हाथ एक भी जीत नहीं आई है। इन दस साल में दोनों टीमों के बीच चार सीरीज खेली गईं हैं। 2012 और 2015 में यूएई में खेली गई दोनों सीरीज में पाकिस्तान को जीत मिली थी। वहीं अपनी धरती पर 2016 और 2018 में खेली गई दोनों सीरीज के नतीजे ड्रा रहे।

16:18 (IST)13 Aug 2020
यह है दोनों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड को 86 में से 26 बार जीत नसीब हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैचों में 21 बार इंग्लैंड को हराने में सफल रही है। दोनों टीमों के बेहतर खेल की वजह से 37 मुकाबले ड्रा रहे हैं।

16:01 (IST)13 Aug 2020
घर में इंग्लैंड का शानदार रिकॉर्ड

इंग्लैंड का घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है। दोनों टीमों की बीच इंग्लैंड की धरती पर 15 सीरीज खेली गईं हैं, जिसमें इंग्लैंड ने सात बार बाजी मारी है। पाकिस्तान को केवल तीन बार ही जीत मिली हैं। इसके अलावा पिछले 6 साल में इंग्लैंड ने अपनी सरजमी पर एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। आखिरी बार 2014 में श्रीलंका ने उसे 1-0 से मात दी थी।

15:17 (IST)13 Aug 2020
मौसम का हाल और पिच की स्थिति

साउथैम्प्टन के आसमान पर पांच दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश बीच में खलल डाल सकती है। स्पिन गेंदबाजों के साथ ही पेसर्स को भी पिच से मदद मिलेगी। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।

15:11 (IST)13 Aug 2020
बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर नहीं हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, ओली पोप, जैक क्रॉउले, जोस बटलर(विकेटकीपर/बल्लेबाज), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन, सैम करन।

15:11 (IST)13 Aug 2020
पाकिस्तान ने किया एक बदलाव

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।