कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच इंग्लैंड अपनी दूसरी और पाकिस्तान पहली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट आज यानी 5 अगस्त 2020 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हुआ।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वह इस मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। शादाब खान ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। वहीं इंग्लैंड उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे आखिरी टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोम सिबले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), शान महसूद, आबिद अली, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।
England vs Pakistan 1st Test Live Cricket Score Online Updates: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। मैच का प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव हो रहा है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) पर उपलब्ध है। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड उसी विजेता टीम के साथ उतरा है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे आखिरी टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया कि बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसके बावजूद वह खेल रहे हैं। यह बहुत बड़ा जोखिम है, लेकिन उनके रन अमूल्य हैं। वह हमारे ड्रेसिंग रूम का एक बड़ा हिस्सा हैं।
पिच और मौसम की बात करें तो मैच के दौरान मैनचेस्टर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की भी आशंका है। वहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगी। कुछ ऐसे भी खबरें हैं कि पाकिस्तान इस मैच में 2 स्पिनरों के साथ उतर सकता है।