आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का बेस्ट पारी खेल डाली। बेन ने आयरलैंड टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं ओवरऑल ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा। बेन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में लगाया था। बेन ने अपने 10वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया जबकि उनके टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था।
लॉर्ड्स पर बेन ने खेली सबसे तेज 150 रन की पारी
बेन डकेट ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। बेन ने इस मैच में पहले 106 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली और इसके बाद उन्होंने 150 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 150 रन बनाए और फिर वो इस मैच में 178 गेंदों पर 182 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 24 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 102. 25 का रहा।
ओली पॉप के साथ बेन ने की 252 रन की साझेदारी
इस मैच में बेन ने पहले विकेट के लिए जैक क्राउली के साथ मिलकर 109 रन की साझेदारी की तो वहीं उसके बाद उन्होंने ओली पॉप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 261 गेंदों पर 252 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
बेन डकेट का टेस्ट करियर
बेन डकेट के टेस्ट करियर की शुरुआत 20 अक्टूबर 2016 में हुई थी, लेकिन अब तक वो सिर्फ इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। हालांकि उनकी इस पारी को उनकी दमदार कमबैक माना जा रहा है। बेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2022 में रावलपिंडी में लगाई थी और 107 रन की पारी खेली थी। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा जो 5 महीनों के बाद आया, हालांकि वो दोहरा शतक लगाने से चूक गए।