Ind vs Eng Women T20 : डेनियल वेट के शानदाकर शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने अहम मुकाबले में भारत को सात विकेट से मात दे दी है। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल वेट ने 64 गेंदों पर 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डैनी और ब्रयोनी ने इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत की। वहीं भारत की ओर से सबसे अनुभवी झूलन गोस्वामी ने इन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रही। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों की कठिन चुनौती पेश की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मिताली राज ने शुरुआती ओवर संभलकर खेला और बाद में आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने का काम किया।

भारत ने शुरुआती पांच ओवर में समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। स्मृति और मिताली दोनों ही अच्छी लय में नजर आ रही थी और हर ओवर एक बाउंड्री हासिल करने में कामयाब हो रही थी। इसी बीच मंधाना ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में भी कामयाब रही।

हालांकि, 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मंधाना 76 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मिताली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, मिताली राज अर्धशतक लगाते ही आउट हो गई। मितली 43 गेंदों में 53 रन बनाने में कामयाब रही।

टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, रूमेली धर, मोना मेशराम, राधा यादव ।
इंग्लैंड : हीथर नाइट ( कप्तान ) , तमसिन ब्यूमोंट, केट क्रास, एलिस डेविडसन रिचडर्स, सोफी एस्सेलेस्टोन, टैश फारांट, कैटी जार्ज, जेनी गन एलेक्स हार्टले, डेनियेले हाजेल, एमी जोंस, आन्या श्रुबसोले, नेटली स्किवेर, फ्रान विल्सन, डानी वाट ।