ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (4 सितंबर) को साउथैम्पटन में खेला गया। इंग्लैंड ने मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 66 और जोस बटलर ने 44 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। उन्होंने 47 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। कप्तान एरॉन फिंच ने 32 गेंद पर 46 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 23 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 1, एलेक्स कैरी 1 और एश्चटन एगर 4 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस खाता खोले बगैर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे। इंग्लैंड के टॉम करन ने सिर्फ 12 रन ही दिए। इंग्लैंड 2 रन से मैच जीत गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम कोरोनावायरस के कारण 6 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली है। इस साल टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया अब तक इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। उसके पास दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को उसी के घर में हराने का मौका है। इसके लिए उसे सीरीज के बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
Highlights
इंग्लैंड ने तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 66 और जोस बटलर ने 44 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। उन्होंने 47 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। कप्तान एरॉन फिंच ने 32 गेंद पर 46 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 23 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 1, एलेक्स कैरी 1 और एश्चटन एगर 4 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस खाता खोले बगैर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे। इंग्लैंड के टॉम करन ने सिर्फ 12 रन ही दिए। इंग्लैंड 2 रन से मैच जीत गया।
जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बैंटन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
एरॉन फिंच कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एस्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को अपने कप्तान इयॉन मोर्गन और टॉम बैंटन से उम्मीद होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में यही दो बल्लेबाज इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे। बैंटन ने 3 मैच में 137 रन बनाए, जबकि मोर्गन ने 90 रन।
साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों के लिए अच्छी रह सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 4 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।
एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरिडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनिएल सेम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा।
इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टन, शाकिब महमूद।