वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। वहीं पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम पहले ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान की टीम रेस में थी, लेकिन न्यूजीलैंड के रन रेट आगे निकलने के लिए उसे पहाड़ तोड़ने से मुश्किल काम करना था।
इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सेमीफाइनल की रेस के लिहाज से महत्वपूर्ण न हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था। यह टूर्नामेंट 2025 में पाकिस्तान में ही होना है। पाकिस्तान के अलावा वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में कोलकाता में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड का इस्लामाबाद का टिकट बुक हो गया।
इंग्लैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को फेवरेट्स में गिना जा रहा था, लेकिन जोस बटलर की अगुआई वाली टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम लगातार 5 मैच हारी। आखिरी दो लीग मैच बचे हुए तब उसके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स और पाकिस्तान को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया।
नीदरलैंड्स-बांग्लादेश में से कौन बनाएगा चैंपियंस ट्रॉफी में जगह
इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में से कोई एक टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बना पाएगी। बांग्लादेश की टीम 9 मैच में 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। श्रीलंका की टीम 9 मैच में 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है। नीदरलैंड्स के 8 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। उसे भारत से रविवार को खेलना है। अगर वह जीतता है या अंक बंट जाता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई कर जाएगा।
टॉस के साथ ही खत्म हो गई थीं पाकिस्तान की उम्मीदें
पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें इंग्लैंड के टॉस जीतने के साथ ही लगभग खत्म हो गई थीं। जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद सेमीफाइनल को लेकर गणित ऐसा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाता। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में 338 रन बनाने थे। 40 गेंद पर 40 छक्के भी लगते तो पाकिस्तान 240 रन ही बना पाता।