इंडिया ए के खिलाफ 2 अनाधिकारिक 4 दिन के मैचों के लिए बुधवार (21 मई) को इंग्लैंड लॉयंस का ऐलान हो गया। इंग्लैंड लॉंयस की 14 खिलाड़ियों वाली टीम में पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को मौका मिला है। इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के बंधु फरहान अहमद  और रेहान अहमद को मौका मिला। जेम्स रीव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस बोक्स भी टीम में हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्क्वाड पर जानकारी देते हुआ हुए कहा कि क्रिस वोक्स को टखने की चोट से उबरने के बाद चुना गया है। भाई फरहान और रेहान अहमद को पहली बार एक साथ इंग्लैंड की किसी टीम में चुने गए हैं। रेहान अहमद कैंटरबरी में होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जॉर्डन कॉक्स दूसरे मैच में खेलते दिखेंगे

रेहान इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स दूसरे मैच में खेलते दिखेंगे। मांसपेशियों की चोट के कारण वह इस सप्ताह ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए।

इंडिया ए के खिलाफ चुना गया इंग्लैंड लॉयंस का स्क्वाड

जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में श्रेयस को नहीं मिली जगह।

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस शेड्यूल

इंडिया ए का इंग्लैंड दौरा
मैच शुरू होने का दिन और तारीखमैच खत्म होने का दिन और तारीखसमय (स्थानीय)मैचवेन्यू
1शुक्र30-मई-25सोमवार02-जून-2510:00 AMप्रथम श्रेणीकैंटरबरी
2शुक्र06-जून-25सोमवार09-जून-2510:00 AMद्वितीय प्रथम श्रेणीनॉर्थम्प्टन
3शुक्र13-जून-25सोमवार16-जून-2510:00 AMइंट्रा-स्क्वाडबेकेनहैम