इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे और स्वदेश लौटेंगे। चोटिल हमीद आज दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरे और उन्होंने 59 रन की जोरदार पारी खेली जिसके कारण भारत को 103 रन के लक्ष्य का पीछा करना पड़ा। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीम की आठ विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और उसे फिक्स करने के लिये प्लास्टर की जरूरत पड़ेगी। निश्चित तौर पर एक युवा खिलाड़ी के लिये यह निराशाजनक है जिसने अपनी तकनीक और प्रतिभा से काफी प्रभावित किया हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी आज की पारी विशेष थी लेकिन वह पूरे दौरे से बाहर हो गया है।

वह स्वदेश लौट रहा है। उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को जल्द ही टीम में लिया जाएगा। ’’ कुक ने कहा कि हमीद को बल्ला पकड़ने में मुश्किल हो रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसे वास्तव में परेशानी हो रही थी। हाथ पर दबाव नहीं पड़े इसके लिये वह थोड़ा अलग तरह की ग्रिप से बल्ला पकड़ रहा था। जब वह हिट कर रहा था तब भी हाथ में झनझनाहट हो रही थी। ’’ यहां तक कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की।  कोहली ने कहा, ‘‘वह 19 साल का है लेकिन उनसे गजब का जज्बा दिखाया। जब टीम को उसकी जरूरत थी तब उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने आखिर में जिम्मी एंडरसन के साथ कुछ समय क्रीज पर बिताया। उसने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलने को लेकर बहुत अधिक परिपक्वता दिखायी। ’’
इंग्लैंड के खिलाड़ी दो मैचों में हार से आहत हैं और अब वे आराम के लिये दुबई जा रहे हैं क्योंकि अगला टेस्ट मैच आठ दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। टीम के दुबई जाने के बारे में कुक ने कहा कि उन्हें विश्राम की जरूरत है। कुक ने कहा, ‘‘यह अवकाश सही समय पर मिला है। हमने लगातार तीन टेस्ट मैच खेले। हमारे पास एक सप्ताह का समय है और मुझे लगता है कि अधिकतर खिलाड़ी दुबई जा रहे हैं। मानसिक तौर यह क्रिकेट से विश्राम है। हम थोड़ा तरोताजा होकर वापसी करेंगे।’’