इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 7 अक्टूबर 2019 को ये पद संभाला था और 4 फरवरी 2022 को उन्होंने ये पद छोड़ दिया। एशेज 2021-22 में शर्मनाक हार के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, सिल्वरवुड ने ये फैसला खुद लिया है और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की इच्छा जताई है।

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो क्रिस सिल्वरवुड की कोचिंग के शुरुआती दिनों में इंग्लैंड ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया था। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीती थीं। लेकिन आखिरी 8 में 7 सीरीज में इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी जिसमें एक ड्रॉ भी हुई थी।

सिल्वरवुड की कोचिंग में ओवरऑल रिकॉर्ड रहा बेहतर

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद अक्टूबर में असिस्टेंट कोच क्रिस सिल्वरवुड को ट्रेवर बेलिस की जगह हेड कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने 29 टेस्ट खेले जिसमें से 10 में जीत और 13 में अंग्रेजों को हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा 18 में से 10 वनडे इंग्लैंड ने उनकी कोचिंग में जीते और 6 गंवाए। इस दौरान 39 में से 23 टी20 मैच भी इंग्लैंड जीता है और 14 हारा है।

इंग्लैंड की बात करें तो पुरुष क्रिकेट टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने भी 24 घंटे पहले अपना पद छोड़ दिया था। यह सब तब हो रहा है जब कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। कहा जा रहा है कि अंडर-19 इंग्लैंड टीम के कोच रिचर्ड डॉसन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम का चार्ज ले सकते हैं।

अपने इस फैसले के बाद सिल्वरवुड ने कहा कि,’यह मेरे लिए सम्मान की बात रही कि मैं इंग्लैंड का हेड कोच बना। मुझे इंग्लैंड के सभी प्लेयर्स और स्टाफ के साथ काम करके काफी गर्व महसूस हुआ। मैं उन सभी का हार्ड वर्क के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। भविष्य में आगे बढ़ने के लिए सभी को शुभकामनाएं।’

उन्होंने अपने इस फैसले पर जवाब देते हुए कहा कि,’पिछले दो साल काफी कठिन रहे। लेकिन मैंने यह समय अपनी टीम के साथ एनजॉय किया। रूट और मॉर्गन के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं और अब कुछ क्वालिटी टाइम अपने परिवार के साथ बिताउंगा।’

क्रिस सिल्वरवुड के इस फैसले पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि,’क्रिस ने अपना रोल बखूबी निभाया और उनकी कोचिंग में टीम ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में जाकर विदेशी सीरीज भी जीती हैं। वह हमारा धन्यवाद और ढेर सारा सम्मान डिजर्व करते हैं। अब आगे एंड्रू स्ट्रॉस वेस्टइंडीज सीरीज समेत भविष्य के लिए एक केरटेकर कोच नियुक्त करेंगे।’

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को 4-0 से ट्रॉफी गंवानी पड़ी। वहीं पिछले कुछ सालों से विश्व चैंपियन टीम इंजरी की समस्या से भी जूझ रही है। बेन स्टोक्स जहां ब्रेक पर चले गए थे तो जोफ्रा आर्चर आज भी फिट नहीं हो पाए हैं। मार्क वुड, ब्रॉड समेत कई स्टार खिलाड़ी चोट से जूझते रहे हैं। मौजूदा वक्त में भी लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल हैं।