Pak vs Eng: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 3 खिलाड़ियों की शतकीय पारी की मदद से 556 रन बनाए थे। पाकिस्तान अच्छी स्थिति में दिख रही थी और पहली पारी में शुरुआत भी पाकिस्तान ने अच्छी की थी, लेकिन फिर हैरी ब्रुक और जो रूट ने खेल ही पटल दिया और ऐसी पारी खेली कि पाकिस्तान की टीम देखती ही रह गई।
इन दोनों का पारी के दम पर इंग्लैंड ने इस टेस्ट को पारी और 47 रन से जीत लिया। एशियाई धरती पर इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत साबित हुई तो वहीं हैरी ब्रुक ने 91 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए ये खास कमाल अपने तिहरे शतक के दम पर कर दिया।
एशिया में इंग्लैंड ने हासिल की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से हराया और एशियाई धरती पर इंग्लैंड की ये टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने एशिया में सबसे बड़ी जीत 17 दिसंबर 1976 को भारत के खिलाफ दिल्ली में हासिल की थी और उस मैच में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को पारी और 25 रन से हराया था, लेकिन अब पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराकर इस टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
हैरी ब्रुक ने 91 साल बाद किया खास कमाल
इंग्लैेंड की तरफ से मुल्तान में हैरी ब्रुक ने 317 रन की पारी खेली और उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। हैरी ब्रुक इंग्लैंड की तरफ से अपने घर के बाहर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज किए। इंग्लैंड की तरफ से इससे पहले घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार तिहरा शतक एंडी सैंडहम ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और उसके बाद साल 1933 में वैली हैमंड ने ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और अब 91 साल के बाद हैरी ब्रुक ने ऐसा कमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया।
घर से बाहर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
1930 – एंडी सैंडहम बनाम वेस्टइंडीज
1933 – वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड
2024 – हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान
