ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद जिस तरह भारत को उसी के घर में हराकर खिताब जीता उससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। हजारों फैंस के सामने टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाले भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया कि क्यों वह क्रिकेट की सबसे सफल टीम है। इस जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी शामिल थे। इस बधाई के लिए स्टोक्स को बड़ी हिम्मत जुटानी पड़ी।

इंग्लैंड का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदीता से हर कोई परिचित है। एशेज में यह प्रतिद्वंदीता साफ नजर आती है। ऐसे में पैट कमिंस की टीम की तारीफ करना बेन स्टोक्स के लिए आसान काम नहीं था। यह उन्होंने अपने ट्वीट से मजाकिया अंदाज में जाहिर भी कर दिया।

बेन स्टोक्स ने ट्वीट के लिए जुटाई हिम्मत

स्टोक्स ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह ट्वीट टाइप करने के लिए काफी समय गया और मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी। ‘ स्टोक्स ने इसके साथ ही आंख मारने वाली इमोजी भी पोस्ट किया जिससे जाहिर था कि वह मजाक में यह कह रहे थे। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ‘पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। 8 हफ्तों के मुश्किल क्रिकेट के बाद यह ट्रॉफी उठाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।’

27 घंटे बाद दी मुबारकबाद

ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को रात साढ़े नौ बजे वर्ल्ड चैंपियन बना और स्टोक्स ने लगभग 27 घंटे बाद जाकर बधाई दी। स्टोक्स की टीम इंग्लैंड का प्रदर्शन इस साल निरशाजनक रहा। पिछला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम गत चैंपियन की तरह नहीं खेली। नौ मैचों में से इंग्लैंड ने केवल तीन ही मैच जीते और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर रहा। यह टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी।