अगले साल जनवरी के अंत में भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जनवरी के आखिर में इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ही हैं। इस टीम की खास बात ये है कि 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर शोएब बशीर को स्क्वाड में जगह दी गई है।

तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली टीम में जगह

फर्स्ट क्लास करियर में समरसेट के लिए खेलने वाले 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। अपने फर्स्ट क्लास करियर में सिर्फ 6 मैच खेलने वाल शोएब के नाम 10 विकेट दर्ज हैं। शोएब इस टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। टॉम हर्टले और गस एटकिंसन सीमित ओवरों में इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं।

इंजरी के बाद इन खिलाड़ियों की वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में बेन स्टोक्स लौट आए हैं। स्टोक्स ने पिछले महीने ही अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। हालांकि देखना यह होगा कि वह गेंदबाजी करते दिखते हैं या नहीं। एशेज के लिए बाहर किए जाने के बाद बेन फॉक्स की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं जैक लीच और ओली पोप भी इंजरी के बाद वापस लौट आए हैं। रेहान अहमद, जिन्होंने एक साल पहले कराची में टेस्ट डेब्यू में सात विकेट लिए थे उन्हें भी स्पिनर के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम: रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान) ), मार्क वुड