England vs Zimbabwe: इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले डकेट ने ऐसी पारी खेलकर अपने शानदार फॉर्म में रहने का संकेत दिया। इंग्लैंड जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिन के इस टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के बाद 20 जून से भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता था और इंग्लैंड को बैटिंग करने का न्योता दिया था। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली ने पारी की शुरुआत की और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बैटर के बीच पहले विकेट के लिए पहली पारी में 231 रन की साझेदारी हुई और इन्होंने टीम को ठोस शुरुआत दी।
बेन डकेट डकेट ने खेली 140 रन की पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में बेन डकेट ने काफी अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 100 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और फिर उन्होंने 2 छक्के और 20 चौकों के साथ 140 रन की पारी खेली। डकेट ने अपनी पारी के दौरान 134 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान डकेट का स्ट्राइक रेट 104.48 का रहा।
डकेट ने की बेयरस्टो, जैक क्राउली और हैरी ब्रुक की बराबरी
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 या उससे कम गेंदों पर अपना शतक पूरा करने वाले बैटर्स की लिस्ट में अब डकेट भी शामिल हो गए। डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 100 या उससे कम गेंद पर शतक पूरा करने का कमाल किया और जॉनी बेयरस्टो, जैक क्राउली और हैरी ब्रुक की बराबरी कर ली। इन तीनों ने भी अब तक 2-2 बार 100 या उससे कम गेंदों पर शतक लगाने का कमाल किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयान बॉथम हैं जिन्होंने 3 बार ऐसा किया था।
इंग्लैंड के लिए 100 या उससे कम गेंदों पर टेस्ट में शतक लगाने वाले बैटर
3 – इयान बॉथम
2 – जॉनी बेयरस्टो
2 – जैक क्रॉली
2 – हैरी ब्रूक
2 – बेन डकेट
टेस्ट में 100 से ज्यादा की की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी
14 – वीरेंद्र सहवाग
13 – कपिल देव
11 – डेविड वार्नर
9 – बेन डकेट
8 – एडम गिलक्रिस्ट
8 – ब्रेंडन मैकुलम
8 – जॉनी बेयरस्टो
जैक क्राउली ने लगाया टेस्ट करियर का 5वां शतक
बेन डकेट के अलावा इस मैच की पहली पारी में उनके ओपनिंग पार्टनर जैक क्राउली ने भी अपना शतक 145 गेंदों पर पूरा किया और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा।