वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज ने जवाब में पांच विकेट खोकर 351 बना लिए। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन बनाए 351 रन

वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन ही बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्होंने दिन के अंत तक 351 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 2011 के बाद एक दिन में बनाया गया है चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 368 रन बनाए थे। यह मैच का चौथा दिन था। वहीं 2019 में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन 363 रन बनाए थे।

कावेम हॉज ने जमाया शतक

वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 53 रन के स्कोर पर खो दिया था। मिकाइल लुइस 21 रन बनाए और वह शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए। वहीं कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 72 गेंदों में 48 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अहम पारी कॉवेम हॉज और कर्क मैकेनजी ने खेली। कावेम हॉज ने शतक जमाया। उन्होंने एलिक एथनाजे के साथ चौथे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने 99 गेंदों में 82 रन बनाए। वहीं केवम हॉज ने 171 गेंदों में 120 रन की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जेसन होल्डर 23 और जोशुआ डिसिल्वा 32 रन बनाकर खेल रहे थे।

मार्क वुड हैं खाली हाथ

मार्क वुड ने इस मैच में अब तक 14.1 ओवर डाले हैं जिसमें वह 51 रन दे चुके हैं हालांकि उनके हाथ एक भी विकेट नहीं आया है। वह दूसरे दिन के अंत तक इकलौते खिलाड़ी थे जिनके नाम एक भी विकेट नहीं था। शोएब बशीर ने दो, बेन स्टोक्स , गट एटकिनसन और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया। मार्क वुड ने इसी मैच में सबसे तेज रफ्तार का ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने इसी मैच में दो बार यह रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि उनकी रफ्तार वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का विकेट लेने के लिए काफी नहीं रही।