भारत के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी से कहर ढाया। उनकी कहर बरपाती गेंदों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। मार्क वुड ने नॉटिंघम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया।
मार्क वुड ने डाला सबसे तेज ओवर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मार्क वुड को गेंदबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने अपने पहले ओवर में एक के बाद एक तेज रफ्तार से गेंद डाली। उन्होंने पहली गेंद 151.1 kmph की रफ्तार से फेंकी। इसके बाद अगली गेंद 154.65 kmph की रफ्तार से गेंद डाली। तीसरे गेंद 152.88, चौथी गेंद 148.06, पांचवीं गेंद 155.30 और आखिरी गेंद 153.20 kmph की रफ्तार से डाली। यह ओवर इंग्लैंड की ओर से घरेलू मैदान पर सबसे तेज रफ्तार वाला ओवर है।
दूसरे ओवर में तोड़ दिया रिकॉर्ड
वुड ने अपने दूसरे ओवर में ही यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने पहली गेंद 152 kmph, दूसरी गेंद 149.66 kmph, तीसरी गेंद 152 kmph, चौथी गेंद 154.49 kmph, पांचवीं गेंद 156.26 kmph और आखिरी गेंद 151.27 kmph की रफ्तार से गेंद डाली।
क्या है मैच का हाल
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए। कावेम हॉज 99 गेंदों में 58 रन और एलिक अथनाजे ने 76 गेंदों में 65 रन बनाए। मार्क वुड तब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए। टीम के ओली पोप ने 167 गेंदों में 121 रन बनाए, वहीं बेन डकेट ने 71 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 69 रन निकले। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने तीन, जेडन सील्स, केविन सिनक्लेयर और कावेम हॉज ने 2-2 विकेट लिए।