ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जैक क्राउली (76 रन), जो रूट (68 रन), ओली पोप (57 रन) और जैमी स्मिथ (70 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 371 रन बनाए और 250 रन की बढ़त हासिल की। रूट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर रिकी पोंटिंग और इयान बेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

जो रूट ने लगाया 62वां अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जो रूट ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली और फिर आउट हो गए। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 62वां अर्धशतक था। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 62 अर्धशतक लगाए थे। टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 68 बार ये कमाल किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद शिवनारायण चंद्रपॉल ने ये कमाल 66 बार किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

68 – सचिन तेंदुलकर
66 – एस चंद्रपॉल
63 – एलन बॉर्डर
63 – राहुल द्रविड़
62 – जो रूट
62 – रिकी पोंटिंग
58 – जैक कैलिस

इयान बेल की रूट ने की बराबरी

जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 68 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स में ये उनका 12वां 50 प्लस स्कोर रहा। अब इंग्लैंड की तरफ से लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट ने इयान बेल की बराबरी कर ली और उनके साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। बेल ने भी लॉर्ड्स में ये कमाल अपने टेस्ट करियर के दौरान 12 बार किया था। एलिएस्टर कुक ने ऐसा 16 बार किया था और वो पहले नंबर पर हैं।

लॉर्ड्स में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज

16 – एलिएस्टर कुक
12 – इयान बेल
12 – जो रूट