ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 7 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली और आउट हुए। वो इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन विषम परिस्थिति में टीम के लिए शानदार पारी खेली और टीम को संभालने का काम किया। इस पारी के दम पर जो रूट ने टेस्ट में अपने 12,000 रन भी पूरे किए और टेस्ट प्रारूप में दूसरे सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए साथ ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12,000 रन 145 मैचों में पूरे किए और वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 146 मैचों में किया था। टेस्ट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं जिन्होंने ये कमाल सिर्फ 130 मैचों में किया था।

टेस्ट में सबसे कम मैचों में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

130 – कुमार संगकारा
143 – जो रूट
146 – रिकी पोंटिंग
147 – जैक कैलिस
148 – राहुल द्रविड़

जो रूट ने एलिएस्टर कुक को पीछे छोड़ा

जो रूट ने टेस्ट में अपने 12,000 रन 261 पारियों में पूरे किए और एलिएस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 275 पारियों में किया था। टेस्ट में सबसे कम पारियों में 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं जिन्होंने ये कमाल 224 पारियों में किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने ये कमाल 247 पारियों में किया था जबकि पोंटिंग ने भी ऐसा 247 पारियों में ही किया था।

टेस्ट में सबसे कम पारियों में 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

224 – कुमार संगकारा
247 – सचिन तेंदुलकर
247 – रिकी पोंटिंग
249 – जैक कैलिस
255 – राहुल द्रविड़
261 – जो रूट
275 – एलिएस्टर कुक

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक

68 – सचिन तेंदुलकर
66 – एस चंद्रपॉल
63 – जो रूट
63 – एलन बॉर्डर
63 – राहुल द्रविड़
62 – रिकी पोंटिंग