ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 87 रन की पारी खेली। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 282 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए। जो रूट ने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन भी पूरे किए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
जो रूट ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए। जो रूट इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। जो रूट ने ये कमाल टेस्ट क्रिकेट में 33 साल 210 दिन की उम्र में किया और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 35 साल 176 दिन की उम्र में किया था। टेस्ट में सबसे कम उम्र में 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक हैं जिन्होंने ये कमाल 33 साल 13 दिन की उम्र में किया था।
टेस्ट में 12000 रन तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
33 वर्ष 013 दिन – एलेस्टेयर कुक
33 वर्ष 210 दिन – जो रूट
35 वर्ष 176 दिन – सचिन तेंदुलकर
35 वर्ष 214 दिन – रिकी पोंटिंग
जो रूट का टेस्ट करियर
जो रूट के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 143 मैचों में 12027 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 50.11 का है। जो रूट ने टेस्ट में अब तक 32 शतक लगाए हैं जबकि 63 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में 254 रन रहा है और उन्होंने इन टेस्ट मैचों में 68 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट में जो रूट की बेस्ट गेंदबाजी एक पारी में 8 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा है।