इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने 100वें टेस्ट मैच में खास क्लब में जगह बनाई। इस ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कमाल किया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए। यह टेस्ट मैच तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी आखिरी टेस्ट मैच है।
बेन स्टोक्स ने लगाया विकेट्स का दोहरा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 33 साल के बेन स्टोक्स ने मिखाइल लुईस और कर्क मैकेंजी के विकेट लेकर खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने इन दोनों विकेट्स के साथ टेस्ट में शिकार का दोहरा शतक लगाया। स्टोक्स दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में छह हजार से ज्यादा रन और 200 विकेट लिए हैं।
खास क्लब में हुए शामिल
बेन स्टोक्स के साथ इस खास क्लब में साउथ अफ्रीका के जैक कालिस और वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स शामिल हैं। कालिस के नाम टेस्ट में 13289 रन औऱ 292 विकेट हैं। वहीं सोबर्स ने 8032 रन बनाए हैं और 235 विकेट लिए हैं। बाकी दोनों खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं वहीं स्टोक्स के इन दोनों से आगे जाने का भी मौका है।
बेन स्टोक्स काफी समय से नहीं कर रहे थे गेंदबाजी
बेन स्टोक्स पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। दाएं हाथ की कोहनी में चोट के कारण उन्होंने खुद को गेंदबाजी से दूर किया था। भारत के दौरे के बाद स्टोक्स काफी समय दूर रहे और अब उन्होंने शानदार वापसी की है।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 121 रन
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 121 रन बनाए। स्टोक्स ने पहली पारी में एक विकेट लिया। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 371 रन बनाए। बेन स्टोक्स हालांकि अब तक इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पहली पारी में केवल चार रन बनाए। वह गुडकेश मोती की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। बेन स्टोक्स शानदार गेंद को देखकर खुद हैरान रह गए थे। जैक क्रॉली, जो रूट, जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली।