इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 57 गेंद पर 119 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने तीसरे टी20 में 56 गेंद पर नाबाद 109 रन बनाए थे।

साल्ट को मंगलवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। शायद उसका गुस्सा उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर निकाला। इंग्लैंड ने चौथे टी20 में रिकॉर्ड स्कोर बनाया। उसने 20 ओवर में 3 विकेट 267 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा।

फुल मेंबर नेशन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

यह टी20 क्रिकेट में आईसीसी के फुल मेंबर नेशन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। टी20 क्रिकेट में किसी टीम का 5वां सबसे बड़ा स्कोर था। बीते 2 टी20 मैचों में 67 लगे हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो फिल साल्ट की 57 गेंद पर 119 रन की पारी के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 29 गेंद पर 55, लियाम लिविंग्स्टोन ने 21 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए। विल जैक्स ने 9 गेंद पर 24 रन बनाए। हैरी ब्रूक 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज की पारी

268 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 51 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर 39 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंद पर 36 रन ठोके। रीस टॉप्ले ने 3 विकेट लिए। सैम करन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए। 5 मैंचों की सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है। सीरीज 2-2 से बराबर है। आखिरी मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा।