डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ पूरी तरह से बेबस नजर आई। बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला कम से कम उनकी टीम के हक में बल्लेबाजी के लिहाज से नहीं रहा।
बेन स्टोक्स को छोड़कर अन्य सभी इंग्लिश बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और अपना विकेट गंवाते चले गए। हालांकि बेन भी 43 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वह अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की टीम इस मैच में 156 रन पर आउट हो गई और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ यह उसका सबसे न्यूनतम स्कोर रहा।
40 रन पर गिरे 5 विकेट
इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने संभली शुरुआत की और गेंदबाजी के लिए मुफीद ट्रैक पर पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर दी। इससे बाद डेविड मलान 28 रन पर आउट हो गए और फिर विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह खत्म नहीं हुआ और यह टीम 156 रन पर निपट गई। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 57 रन पर जो रूट के रूप में गिरा जो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस टीम का तीसरा विकेट 68 रन पर गिरा जब बेयरस्टो 30 रन बनाकर आउट हो गए और फिर चौथा विकेट कप्तान जोस बटलर का 77 रन पर गिरा जो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड ने अपना 5वां विकेट 85 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन के रूप में खो दिया और उन्होंने भी एक रन ही बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 40 रन पर गिरा दिए और श्रीलंका की टीम यहां से उन पर पूरी तरह से हावी हो गई। 156 रन पर यह टीम श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई। इस टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लाहिरू कुमारा रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए जबकि कसुन रजीथा और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने वाले एंजोलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मैच में महीश तीक्षणा को एक सफलता हासिल हुई। इस मैच में एक समय पर इंग्लैंड की टीम ने 45 रन पर कोई विकेट नहीं गंवाए थे, लेकिन इसके बाद 111 रन पर इस टीम ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।