श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम नियमित कप्तान बेन स्टोक्स और ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली के बगैर उतरेगी। ओल पोप के हाथों में टीम की कमान होगी। वहीं हैरी ब्रूक उपकप्तान हैं। मेजबान टीम की बल्लेबाजी अनुभवहीन दिखाई दे रही है। ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया था।

जो रूट ने 4 पारियों में 291 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने 12 हजार रन पूरा करके टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा था। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन की बराबरी कर ली थी। रूट के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते हैं जो रूट

जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक हैं। एक शतक लगाते ही वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक की बराबरी कर लेंगे। एक और शतक लगाते ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। एक और शतक लगाने पर वह महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और यूनुस खान से टेस्ट में शतक लगाने के मामले में आगे निकल जाएंगे। रूट को 3 शतक लगाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 पारियां मिल सकती हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला अंग्रेज बनने का भी मौका

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो रूट के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर पहुंचने का अच्छा मौका होगा। इसके लिए उन्हें सीरीज में 445 रन बनाने होंगे। ऐसा करने पर वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड एलेस्टर कुक के नाम है। उन्होंने 12472 रन बनाए हैं।