ENG vs SL: श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामेंदु मेंडिस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और शतक लगाया। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा और उनकी इस पारी के दम पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए और 204 रन की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला।

कामेंदु मेंडिस की ये पारी ऐतिहासिक साबित हुई और वो इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बैट्समैन बन गए। इस मैच की दूसरी पारी में मेंडिस ने 183 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 15 चौके भी जड़े। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने अपने 4 विकेट 95 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन मेंडिस की इस पारी से टीम को संभाला और लीड को 200 के पार पहुंचाने का काम किया।

पंत और जडेजा की इस खास लिस्ट में शामिल हुए मेंडिस

कामेंदु मेंडिस इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बने, लेकिन वो ऐसा करने वाले चौथे एशियाई बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले जिन 3 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में 7वें नंबर पर खेलते हुए टेस्ट में शतक लगाया था वो सभी भारतीय बैट्समैन हैं। भारत की तरफ से ऐसा संदीप पाटिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने किया था और अब कामेंदु भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 7वें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले इन तीन भारतीय बल्लेबाजों के साथ अब मेंडिस का भी नाम जुड़ गया। भारत की तरफ से इंग्लैंड ने ये कमाल सबसे पहले संदीप पाटिल ने साल 1982 में किया था तो वहीं ऋषभ पंत ने ये कमाल साल 2018 में किया था तो वहीं इसके बाद यानी साल 2022 में रवींद्र जडेजा ने 7वें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी।

इंग्लैंड में टेस्ट में 7वें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले 4 एशियाई बल्लेबाज

संदीप पाटिल, 1982
ऋषभ पंत, 2018
रवींद्र जडेजा, 2022
कामेंदु मेंडिस, 2024