Jamie Smith century: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक चौथे टेस्ट मैच में ही लगा दिया और साबित किया कि वो इस टीम के भविष्य के खिलाड़ी हैं। जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान किया था और वो श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
जेमी स्मिथ ने लगाया पहला टेस्ट शतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहला पारी में जेमी स्मिथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने श्रीलंका की गेंदबाजी आक्रमण का सामना बखूबी किया और कामयाब की सफलता हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक 136 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला। टेस्ट प्रारूप में ये जेमी स्मिथ का पहला शतक तो रहा ही साथ ही साथ श्रीलंका टीम के खिलाफ भी उन्होंने ये कमाल पहली बार किया।
जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास
इस मैच में जेमी स्मिथ ने 148 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और फिर आउ हुए। ये स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी साबित हुआ। यही नहीं जेमी स्मिथ इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने और उन्होंने पहला टेस्ट शतक 24 साल 42 दिन की उम्र में लगाया। स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बने। उनसे पहले ये कमाल केएल राहुल और मोहम्मद रिजवान ने किया था। वहीं स्मिथ इस चैंपियनशिप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर भी बने।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर (मैच की शुरुआत में उम्र)
24 वर्ष 40 दिन – जेमी स्मिथ
24 वर्ष 60 दिन – लेस्ली एम्स
247 121 दिन – लेस्ली एम्स
24 वर्ष 330 दिन – एलन नॉट
24 वर्ष 333 दिन – ओली पोप