ENG vs SL: जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। रूट खास तौर पर टेस्ट प्रारूप के बेजोड़ बल्लेबाज हैं और अपनी टीम के लिए लगातार किसी भी परिस्थिति में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। जो रूट की खासियत ये है कि वो किसी भी पिच पर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और वो तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर को भी शानदार तरीके से खेलते हैं।

जो रूट दुनिया के किसी भी गेंदबाज का सामना बखूबी से कर सकते हैं और अगर वो क्रीज पर टिक गए तो फिर गेंदबाजों की खैर नहीं रहती। अब इंग्लैंड की टीम में एक जो रूट कम हैं कि एक और जो रूट इस टीम में आ गया है और इसके बारे में इसी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया।

हैरी ब्रुक हैं इंग्लैंड टीम के दूसरे जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हैरी ब्रूक को ‘नया जो रूट’ बताते हुए इस युवा बल्लेबाज और इंग्लैंड के आधुनिक समय के महान खिलाड़ी जो रूट के बीच तुलना की। ब्रॉड ने माना की हैरी ब्रुक तकनीकी तौर पर जो रूट की तरह ही मजबूत हैं साथ ही साथ ऑफ-स्टंप लाइन पर वो जिस तरह से गेंदबाज पर अपना दबदबा बनाते हैं वो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन की याद दिलाता है। वहीं उन्होंने हैरी ब्रुक ने बारे में बताया कि उनमें जो रूट की तरह से धैर्य और स्थिरता भी है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि मुझे हैरी ब्रुक के साथ का नेट सेशन याद है और उनमें ऑफ स्टंप लाइन पर सीधे मिडविकेट के ऊपर से गेंद को बहुत शक्तिशाली तरीके से मारने की अद्भुत क्षमता है। वो कुछ-कुछ केविन पीटरसन की तरह लंबे समय तक खड़े रहते थे और अच्छी बल्लेबाजी करते थे। ब्रॉड ने कहा कि जिम्मी और मैंने यॉर्कशायर में उनके साथ खेला था और हम प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह सोचकर बाहर निकले थे कि वह अगले जो रूट हैं साथ ही जब वह टेस्ट टीम में आए तो उन्होंने किसी भी चीज को ज्यादा जटिल नहीं बनाया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अभी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने 236 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 259 रन बनाए थे और पहली पारी में 23 रन की बढ़त बना ली थी। पहली पारी में हैरी ब्रुक ने 73 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी।